गुना । गुना और राजस्थान वन विभाग (Guna and Rajasthan Forest Department) की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। मनोहर थाना (Manohar Thana) में चार आरा मशीन पर छापा मारकर सागौन की सिल्लियां (teak ingots) पकड़ीं। इस दौरान 80 लाख रुपये की चार हजार सिल्लियां पकड़ी गई हैं। टीम ने आरा मशीन को तोड़ दिया है। देर रात से यह कार्रवाई शुरू हुई। वहीं आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी राजस्थान पुलिस की गिरफ्त में हैं।
वन मंडलाधिकारी हेमंत रायकवार, उप वन मंडलाधिकारी, चार क्षेत्रों के रेंजर, राजस्थान वन विभाग की टीम, राजस्थान पुलिस की टीम ने कार्रवाई की। इस दौरान कुछ आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। राजस्थान पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। रेंजर ने बताया कि सागौन मध्यप्रदेश से ही ले जाई गयी थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved