img-fluid

टीम इंडिया के कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, इस दिन खेलेंगे आखिरी मैच, मेसी से बेहतर है गोल औसत

May 16, 2024

नई दिल्ली. भारत (India) के सबसे बड़े फुटबॉलर (footballer) सुनील छेत्री (sunil chhetri) ने संन्यास (retirement) का ऐलान ( announced) कर दिया है. भारतीय कप्तान ने कहा कि वह कुवैत (Kuwait) के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप (fifa world cup)  क्वालीफिकेशन मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कह देंगे. यह मैच 6 जून को खेला जाएगा. सुनील छेत्री ने भारत के लिए 150 मैच खेले हैं. उन्होंने इन मैचों में 94 गोल किए हैं.


सुनील छेत्री इंटरनेशनल फुटबॉल मैचों में सबसे अधिक गोल करने वाले टॉप-5 फुटबॉलर्स में शामिल हैं. सबसे अधिक 128 गोल करने का विश्व रिकॉर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम है. ईरान के अली देई (108) दूसरे और लियोनेल मेसी (106) तीसरे नंबर पर हैं. इन तीनों के बाद सुनील छेत्री हैं. मलेशिया के मुक्तार देहारी (89) पांचवें नंबर पर हैं.

सुनील छेत्री ने गुरुवार को सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर अपने संन्यास की जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘एक दिन ऐसा है जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता. मैं अक्सर याद करता हूं कि जब मैंने पहली बार अपने देश के लिए खेला था. यह अविश्वसनीय था. नेशनल टीम के मेरे पहले कोच सुखी सर एक दिन सुबह मेरे पास आए और उन्होंने कहा- तुम आज करियर शुरू करने जा रहे हो? मैं बता नहीं सकता कि मैं उस वक्त कैसा महसूस कर रहा था. मैंने अपनी जर्सी ली और उस पर कुछ परफ्यूम छिड़का… मुझे नहीं पता कि मैंने ऐसा क्यों किया.’

Share:

  • स्मृति ईरानी का बड़ा दावा, कांग्रेस के गुंडों ने मेनका गांधी पर किया था हमला

    Thu May 16 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट (Amethi seat of Uttar Pradesh) पर चुनावी जंग और दिलचस्प हो गई है। अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रत्याशी स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने ऐलान कर दिया है कि उनका मुकाबला प्रियंका गांधी वाड्रा से है। खास बात है कि प्रियंका किसी भी सीट से चुनाव […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved