
नई दिल्ली । टीम इंडिया(Team India) को इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट के मैदान(Rajkot Grounds) पर 26 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पांच मैचों की टी20 सीरीज (Five-match T20 series)में इंग्लैंड की टीम ने वापसी(England team made a comeback) कर ली है। फैंस के लिए सीरीज में रोमांच बरकरार है, लेकिन सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम को इस मुकाबले में हार का सामना क्यों करना पड़ा? इसके पांच कारण जान लीजिए। कप्तान सूर्या भी एक तरह से इस हार के जिम्मेदार हैं। उनके अलावा ओपनर संजू सैमसन फिर से फेल हो गए, जबकि वॉशिंगटन सुंदर प्रभाव नहीं छोड़ पाए।
1. सैमसन फेल
ओपनर संजू सैमसन इस सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। वे 140 प्लस की गेंद पर फंस रहे हैं और तीनों बार जोफ्रा आर्चर का शिकार बने हैं। संजू का जल्दी आउट होना टीम पर दबाव लेकर आ गया था। इस तरह वे हार का प्रमुख कारण थे।
2. वॉशिंगटन ने कराया बंटाधार
ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने बैटिंग और बॉलिंग से बंटाधार करा दिया। वॉशिंगटन ने एक ओवर फेंका, जिसमें 15 रन खर्च किए। वहीं, जब वे बल्लेबाजी के लिए आए तो 15 गेंदों में सिर्फ 6 रन बना सके। वे नंबर 6 पर उतरे थे।
3. सूर्या-तिलक नहीं चले
कप्तान सूर्यकुमार यादव फिर से नंबर तीन पर उतरे, लेकिन 7 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हो गए। तिलक वर्मा 14 गेंदों में 18 रन बनाकर चलते बने। इससे टीम पर दबाव आ गया और फिर टीम संभल ही नहीं पाई।
4. जुरेल का डिमोशन
टीम मैनेजमेंट ने ध्रुव जुरेल को एक प्योर बैटर और फिनिशर के तौर पर खिलाया, लेकिन बल्लेबाजी के लिए 8वें नंबर पर भेजा, जब हार्दिक पांड्या आउट हुए। ऐसे में उन पर दबाव था, क्योंकि गेंद बहुत कम बची थीं। ये फैसला मैनेजमेंट का टीम के खिलाफ रहा।
5. शमी फीके
इंग्लैंड के पेसर्स ने जहां कमाल की गेंदबाजी की, उसी पिच पर चोट के बाद वापसी करते हुए मोहम्मद शमी फीके नजर आए। उनको एक भी सफलता नहीं मिली। यही कारण रहा कि टीम पर दबाव आया और ये हार का कारण भी रहा। उन्होंने 3 ओवर में 25 रन दिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved