
दुबई: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ मुकाबले से एक दिन पहले शुक्रवार को टीम इंडिया (Team India) ने दुबई स्थिति आईसीसी एकेडमी में अभ्यास किया. विराट कोहली (Virat Kohli ) टीम के अन्य कई खिलाड़ियों से 1 घंटे पहले ही वेन्यू पर पहुंच गए थे. उन्होंने नेट पर जमकर पसीना बहाया, लेकिन इस दौरान उनके पैर पर एक गेंद लग गई जिसके बाद उन्हें पैर पर आइस पैक लगाए हुए देखा गया.
भारत पाकिस्तान मैच से पहले शनिवार को भारतीय टीम ने जमकर अभ्यास किया. कई खिलाड़ी विराट के साथ ग्राउंड पर समय से पहले ही पहुंचकर अभ्यास शुरू कर चुके थे. विराट कोहली के जब पैर पर गेंद लगी तब वह मैदान से बाहर चले गए थे. उन्हें बॉउंड्री लाइन पर पैर में आइस पैक लगाए हुए देखा गया. हालांकि कोहली कुछ देर बाद अभ्यास के लिए मैदान पर वापस लौट आए. वैसे राहत की बात ये हैं कि कोहली की चोट गंभीर नहीं है. उम्मीद करते हैं कि कोहली कल के मैच के लिए पूरी तरह उपलब्ध रहेंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved