img-fluid

टीम इंडिया को मिला नया जर्सी स्पॉन्सर, अब इस कंपनी ने मिलाया BCCI से हाथ

September 16, 2025

डेस्क। एशिया कप (Asia Cup) 2025 के बीच टीम इंडिया (Team India) को नया जर्सी स्पॉन्सर (Jersey Sponsor) मिल गया है। ड्रीम 11 के जाने के बाद अब अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) को टीम इंडिया का नया जर्सी स्पॉन्सर नियुक्त किया गया है। यह कंपनी 2027 तक टीम इंडिया की जर्सी स्पॉन्सर बनी रहेगी। तीन साल के लिए अपोलो टायर्स बीसीसीआई को 579 करोड़ रुपये देगा। दरअसल कुछ समय पहले भारत सरकार ने सट्टेबाजी से संबंधित ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था। उसके बाद बीसीसीआई ने ड्रीम 11 के साथ अपना डील खत्म कर लिया था और उसके बाद से बोर्ड नए स्पॉन्सर की तलाश कर रही थी।


अपोलो टायर्स बीसीसीआई को हर मैच के लिए 4.5 करोड़ रुपये देगी। इससे पहले ड्रीम 11 बीसीसीआई को 4 करोड़ रुपये देता था। बता दें कि भारतीय टीम एशिया कप 2025 में बिना किसी स्पॉन्सर के खेल रही है। वहीं भारतीय महिला टीम भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों के वनडे सीरीज में बिना किसी स्पॉन्सर के खेल रही है। हालांकि अभी स्पष्ट नहीं है कि महिला टीम आगामी महिला वर्ल्ड कप के लिए अपनी जर्सी पर नए सपॉन्सर का नाम लिखेगी या नहीं।

Share:

  • दक्षिण चीन सागर में फिलीपींस के जहाज ने चाइनीज शिप को मारी टक्कर

    Tue Sep 16 , 2025
    बीजिंग। चीन (China) के तटरक्षकों (Coast Guardsmen) ने फिलीपींस (Philippines) के एक जहाज (Ship) पर मंगलवार को स्कारबोरो शोआल (Scarborough Shoal) के पास अपने एक जहाज को जानबूझकर टक्कर मारने (Hit) का आरोप लगाया है। स्कारबोरो शोआल दक्षिण चीन सागर में स्थित एक विवादित क्षेत्र है, जिसपर दोनों देश अपना दावा जताते हैं। तटरक्षक बल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved