
नई दिल्ली । पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक(Former Pakistan spinner Saqlain Mushtaq) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) को तगड़ा चैलेंज (Strong Challenge)दे दिया है. सकलैन मुश्ताक ने कहा है कि अगर टीम इंडिया वाकई इतनी अच्छी है, तो उसे पाकिस्तान के खिलाफ 10 टेस्ट, 10 वनडे और 10 टी20 मैच खेलने में संकोच नहीं करना चाहिए. सकलैन मुश्ताक ने यह भी कहा कि अगर ऐसा हुआ, तो दोनों में से कौन सी टीम बेहतर है, यह हकीकत सबके सामने आ जाएगी.
टीम इंडिया ने हाल ही में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था. इस एकतरफा मैच के बाद कई फैंस ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच प्रतिद्वंद्विता को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है, क्योंकि पाकिस्तान में अब पहले वाली बात नहीं रही. टीम इंडिया के सामने पाकिस्तान की टीम बहुत कमजोर नजर आती है.
सकलैन मुश्ताक ने BCCI को दिया खुला चैलेंज
सकलैन मुश्ताक ने 24 न्यूज एचडी चैनल पर बोलते हुए कहा, ‘अगर हम राजनीतिक चीजों को अलग रखें, तो भारत के खिलाड़ी बहुत अच्छे हैं और वे अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं. अगर वे (भारत) वाकई अच्छी टीम हैं, तो मुझे लगता है कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ 10 टेस्ट, 10 वनडे और 10 टी20 मैच खेलने चाहिए, फिर सब कुछ साफ हो जाएगा.’
‘भारत को भी ठोस जवाब दे सकते हैं’
इंटरनेशनल क्रिकेट में 496 विकेट लेने वाले सकलैन मुश्ताक ने कहा कि अगर पाकिस्तान की तैयारी सही रही तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ताकत बन सकता है. सकलैन मुश्ताक ने कहा, ‘अगर हम अपनी तैयारी सही तरीके से करते हैं और चीजों को सही दिशा में सुलझाते हैं तो हम ऐसी स्थिति में होंगे जहां हम दुनिया और भारत को भी ठोस जवाब दे सकते हैं.’
चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की फजीहत
हाल ही में, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप चरण से पाकिस्तान बाहर हो गया था, क्योंकि मेजबान टीम ग्रुप ए में एक भी मैच जीतने में विफल रही थी. पाकिस्तान को न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, जबकि बांग्लादेश के खिलाफ उसका आखिरी ग्रुप-स्टेज मैच रावलपिंडी में बारिश के कारण रद्द हो गया था. पाकिस्तान ग्रुप ए में 3 मैचों में सिर्फ 1 अंक के साथ अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर रहा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved