img-fluid

WCL सेमीफाइनल में पहुंचकर ‘धर्मसंकट’ में टीम इंडिया, क्या अभी भी होगा पाकिस्तान का बहिष्कार?

July 30, 2025

नई दिल्‍ली । इंग्लैंड(England ) में इस समय वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स(World Championship of Legends) यानी WCL 2025 टूर्नामेंट(WCL 2025 tournament) खेला (played) जा रहा है। इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने जैसे-तैसे एंट्री कर ली है। पांच मैचों में से सिर्फ एक मैच टीम इंडिया ने जीता है और तीन अंक और थोड़े से बेहतर नेट रन रेट के कारण टॉप 4 में जगह बना ली है। अब समस्या ये है कि भारतीय टीम का सामना सेमीफाइनल में उसी पाकिस्तान से होना है, जिसके खिलाफ लीग फेज के मैच में भारतीय टीम ने खेलने से इनकार कर दिया था। अब भारतीय टीम पर धर्मसंकट है।


आपको बता दें, टीम इंडिया को सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए अपने आखिरी लीग मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ नेट रन रेट को सुधारने की जरूरत थी। नेट रन रेट को ध्यान में रखते हुए इंडिया चैंपियंस के कप्तान युवराज सिंह ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। वेस्टइंडीज की टीम को 144 रनों पर भारत की टीम ने रोक दिया था। ऐसे में समीकरण ये था कि अगर भारतीय टीम इस लक्ष्य को 14.1 ओवर से पहले हासिल कर लेती है तो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।

भारतीय बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 13.2 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया। स्टुअर्ट बिन्नी ने 21 गेंदों में 50 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। इससे पहले स्टुअर्ट बिन्नी को दो विकेट गेंदबाजी करते हुए भी मिले थे। इसी वजह से वे प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। 7 गेंदों में 21 रन यूसुफ पठान ने बनाए, जबकि इरफान पठान ने भी इतने ही रन वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ बनाए। शिखर धवन 25 रन बनाकर आउट हुए।

अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या भारतीय टीम सेमीफाइनल में भी पाकिस्तान से नहीं भिड़ेगी? दरअसल, लीग फेज में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से इसलिए मना कर दिया था, क्योंकि पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों ने पहलगाम में हाल ही में एक आतंकी हमले को अंजाम दिया था, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। इनमें एक नेपाली नागरिक भी था। इसके अलावा भी कई हमले पाकिस्तान परस्त आतंकवादी कर चुके हैं। यही कारण है कि भारत के रिटायर्ड क्रिकेटरों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था। क्या आगे भी ऐसा होगा? ये वक्त बताएगा। अगर भारतीय खिलाड़ी अभी भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना करते हैं तो पाकिस्तान को सीधे फाइनल का टिकट मिल जाएगा और भारतीय टीम का सफर बिना सेमीफाइनल खेले टूर्नामेंट से समाप्त हो जाएगा।

Share:

  • राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने संसद भवन में पीएम मोदी से की मुलाकात, जानें क्या हुई चर्चा...

    Wed Jul 30 , 2025
    नई दिल्ली. राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री ( Chief Minister) भजनलाल शर्मा ( Bhajan Lal) की मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संसद भवन में करीब 45 मिनट चली बैठक ने जयपुर से दिल्ली तक सियासी हलचल तेज कर दी है. आधिकारिक तौर पर ये मीटिंग राज्य में विकास कार्यों और केंद्र की परियोजनाओं की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved