img-fluid

टीम इंडिया को अब मिलने लगा है सम्मान, WTC Final से पहले विराट कोहली ने ऐसा क्यों कहा?

June 05, 2023

नई दिल्ली: भारतीय टेस्ट टीम ने हाल के समय में विदेशों में शानदार खेल दिखाया है. ये टीम उन टीमों में गिनी जाने लगी है जो किसी भी देश में सीरीज जीतने का दम रखती है. विदेशों में इस टीम की सबसे बड़ी सफलता ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में लगातार दो सीरीज में मात देना रही है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2018-19 और फिर 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में टेस्ट सीरीज में हराया था और विराट कोहली के मुताबिक इसी के बाद से भारतीय टीम का सम्मान बढ़ गया.

भारत ने 2018-19 में विराट कोहली की कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराया था. इसके बाद 2020-21 में विराट कोहली पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद अपनी बेटी के जन्म के कारण घर लौट आए थे. फिर अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी. अब ये दोनों टीमें सात जून से आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एक-दूसरे से भिड़ेंगी.

विराट कोहली ने खिताबी मुकाबले से पहले स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि शुरुआत में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच प्रतिद्वंदिता देखी जाती थी लेकिन भारत के ऑस्ट्रेलिया में दो टेस्ट सीरीज जीतने के बाद ये प्रतिद्वंदिता सम्मान में बदल गई है. कोहली ने कहा कि अब जब भी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलती है तो जो सम्मान मिलता है वो साफ नजर आता है. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के व्यवहार से पता चलता है कि हमने उन्हें लगातार दो टेस्ट सीरीज में हराया है और इस बात का वह सम्मान करते हैं.


कोहली वो बल्लेबाज हैं जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा करते हैं. इस पर कोहली ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी प्रतिद्वंदी है. अगर आप उनको थोड़ा सा मौका देते हैं तो वह आप पर हावी हो जाएंगे. कोहली ने कहा कि यही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी मोटिवेशन रहती है और इसी कारण वह अपने खेल को अलग स्तर पर ले गए हैं.

कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच से पहले कहा कि ये एक ही मैच है और इस मैच में जो टीम हालात के साथ अच्छे से सामंजस्य बैठा लेगी और स्थितियों को अच्छे से समझ लेगी वो मैच जीतेगी. कोहली के मुताबिक द ओवल (जहां मैच खेला जाना है) में हालात बदलते रहेंगे. कोहली ने कहा कि फ्लैट पिच नहीं मिलेगी इसलिए हालात को समझने पर नजरें रखनी होगी.

Share:

  • शादी के एक दिन बाद ही दूल्हा और दुल्हन की मौत, सुहागरात में हार्ट अटैक से गई दोनों की जान

    Mon Jun 5 , 2023
    बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. एक नवविवाहित जोड़े की शादी के एक दिन बाद ही बंद कमरे में रहस्यमय तरीके से मौत हो गई. इस घटना के बाद घर में शादी की खुशी का माहौल गम में बदल गया. दूल्हे प्रताप की उम्र 24 साल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved