
नई दिल्ली: भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है. ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने भारत को एफआईए प्रो लीग (FIA Pro League) में 3-2 से हरा दिया. यह भारत के मिडफील्डर मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh) का 400वां इंटरनेशनल मैच (International Match) था जिसे टीम इंडिया यादगार नहीं बना सकी. मनप्रीत भारत के लिए चार सौ अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए. सर्वाधिक इंटरनेशनल हॉकी मैच खेलने वाले भारतीयों में 33 वर्षीय मिडफील्डर से आगे सिर्फ दिलीप टिर्की (412 मैच) हैं. भारत पहले ही नीदरलैंड और अर्जेंटीना से मैच हार चुका है. यह सभी मुकाबले हालांकि करीबी रहे थे. भारतीय टीम अब 21 जून को बेल्जियम के खिलाफ खेलेगी.
एंटवर्प में रविवार को खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-2 से पराजित किया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से टिम ब्रैंड ने मैच के चौथे मिनट में पहला गोल दागा जबकि ब्लेक गोवर्स ने पांचवें और कूपर बर्न्स ने 18वें मिनट में गोल किया. भारत की ओर से संजय ने तीसरे और दिलप्रीत सिंह ने 36वें मिनट में गोल दागा.
400वां मैच खेलने वाले मनप्रीत सिंह ने कहा, ‘मुझे अभी भी याद है कि अपने डेब्यू मैच में मुझे कैसा महसूस हुआ था. 400 मुकाबलों के बाद यहां खड़े होना, मेरी कल्पना से परे है. यह उपलब्धि हर उस कोच के साथ साझा की गई. जिसने मुझे आगे बढ़ाया. हर उस साथी खिलाड़ी के साथ जिसने मेरा साथ दिया. हर उस फैन के साथ जिसने मुझ पर तब विश्वास किया जब मुझे इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. मैं अभी भी सीख रहा हूं. अभी भी बढ़ रहा हूं. मैं आज भी उसी जोश के साथ खेलता हूं, जैसा कि 19 साल की उम्र में खेला करता थाण.’ साल 2011 में 19 साल की उम्र में अपने डेब्यू से लेकर भारतीय मिडफील्ड की धड़कन बनने तक मनप्रीत का करियर भारतीय हॉकी के पुनरुत्थान को दर्शाता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved