img-fluid

स्पिन के भरोसे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उतरेंगी टीम इंडिया, ये 5 फिरकी टीम में शामिल

February 12, 2025

नई दिल्ली । मानो या ना मानो, लेकिन एक बात तो अब जग जाहिर हो गई है कि जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (champions trophy 2025)के लिए ना होने से भारतीय टीम(Indian Team) की गेंदबाजी कमजोर (Weak bowling)हो गई है। खास तौर पर तेज गेंदबाजी बेहद कमजोर नजर आ रही है। यही कारण है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट, कप्तान, कोच और सिलेक्टर्स ने स्पिनरों के भरोसे लगातार आईसीसी इवेंट जीतने पर भरोसा जताया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली भारतीय टीम में मंगलवार 11 फरवरी की देर रात दो बदलाव देखने को मिले। पेसर की जगह पेसर तो आया, लेकिन ओपनर की जगह एक स्पिनर को टीम में शामिल किया गया।


कमर की चोट के कारण जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पेसर हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया है। एक अन्य बदलाव ओपनर यशस्वी जायसवाल के रूप में हुआ है। उनको भी फाइनल 15 में जगह नहीं मिली है। वे टीम के साथ दुबई तो जाएंगे, लेकिन सिर्फ उस केस में उपलब्ध रहेंगे, जब टीम को किसी रिप्लेसमेंट की जरूरत पड़ेगी। अभी के लिए फाइनल फिफ्टीन में यशस्वी की जगह मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया है। इस तरह अब भारत की 15 सदस्यीय टीम में एक या दो नहीं, बल्कि पांच स्पिनर शामिल हो गए हैं।

वरुण चक्रवर्ती से पहले ही भारत की टीम में कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर शामिल थे। इनमें से तीन भले ही प्रोपर ऑलराउंडर हैं, लेकिन जडेजा, अक्षर और वॉशिंगटन आपको वनडे मैच में प्रोपर 10 ओवर गेंदबाजी करके देते हैं। ऐसे में इनकी गिनती स्पिनरों में ही की जाएगी। वहीं, तेज गेंदबाजी में मोहम्मद शमी के साथ अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा हैं। हार्दिक पांड्या भी पेस ऑलराउंडर के तौर पर टीम में हैं। ऐसे में आपके पास सिर्फ 6 बल्लेबाज बचते हैं, जिनमें से पांच को आपको प्लेइंग इलेवन में रखना ही होगा। अब देखना ये है कि किस तरह का कॉम्बिनेशन भारत खिलाएगा।

स्पिनरों पर इतना भरोसा क्यों?

बाकी अन्य टीमों से अलग सोच टीम इंडिया की क्यों है? पाकिस्तान और दुबई में होने वाली इस चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के मैच दुबई में होने हैं। दुबई में स्पिनरों को मदद तो मिलती है, लेकिन वे इतने कारगर साबित नहीं होते। हो सकता है कि थोड़ी बहुत मदद का फायदा भारत उठाना चाहता है और इसी वजह से वरुण चक्रवर्ती को एक विकेट टेकिंग विकल्प के तौर पर भारत देख रहा है। हालांकि, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव साथ में शायद ही खेलें, क्योंकि आप अक्षर और जडेजा को भी बैटिंग के नजरिए से टीम में रखना चाहेंगे।

Share:

  • अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के बयान पर धीरेंद्र शास्त्री बोले-हम तो बालक है....

    Wed Feb 12 , 2025
    प्रयागराज। प्रयागराज में महाकुंभ (Mahakumbh in Prayagraj) के दौरान भगदड़ में मारे गए लोगों को लेकर बाबा बागेश्वर (Baba Bageshwar) ने कहा कि उन्हें मोक्ष की प्राप्ति हो गई है। इसके जवाब में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती (Shankaracharya Avimukteshwarananda Saraswati) ने बिना नाम लिए तल्ख लहजे में कहा था कि उनका भी मोक्ष करा दो। इसपर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved