
नई दिल्ली: केंद्र सराकार (Central Government) की ओर से ऑनलाइन गेम्स (Online Games) पर नकेल कसने के लिए ऑनलाइन गेमिंग बिल (Bill) पेश किया. इस बिल के दोनों सदनो में पास होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने गेमिंग प्लेटफॉर्म Dream11 से अपना करार खत्म कर दिया है. लेकिन, क्या आपको पता है कि जो जर्सी (Jersey) टीम इंडिया (Team India) पहनती थी उसके लिए कितने करोड़ की डील हुई थी?
बीसीसीआई और ड्रीम 11 के बीच इंडियन टीम के खिलाड़ियों की जर्सी के लिए 358 करोड़ रुपये की डील हुई थी, जिसे बिल के पास होने के बाद तोड़ दिया. वहीं, Dream11 कंपनी ने साल 2023 में बीसीसीआई के साथ एग्रीमेंट में कुल 2,964 करोड़ रुपये खर्च किए थे.
बीसीसीआई सचिव ने बताया कि क्रिकेट बोर्ड भविष्य में ऐसे किसी भी संगठन से कोई संबंध नहीं रखेगा. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन गेमिंग प्रमोशन और रेगुलेशन बिल, 2025 के पारित होने के बाद बीसीसीआई और ड्रीम 11 अपने संबंध समाप्त कर रहे हैं. बीसीसीआई यह सुनिश्चित करेगा कि भविष्य में ऐसे किसी भी संगठन से कोई संबंध न रहे. केंद्र सरकार का नया विधेयक रियल-मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म्स के प्रचार, विज्ञापन और प्रायोजन पर प्रतिबंध लगाता है. इससे ड्रीम11 के लिए टीम इंडिया की जर्सी पहने रहना मुश्किल होगा.
ड्रील 11 ने BCCI के साथ करोड़ों रुपये की डील की थी. ड्रीम11 ने 2023 में तीन साल के लिए जर्सी के लिए डील की हुई थी, जिसमें कंपनी ने बीसीसीआई को बहुत पैसे दिए. ड्रीम 11 की पैरेंट कंपनी ड्रीम स्पोर्ट्स ने ही अकेल साल 2022-23 में लगभग 2,964 करोड़ रुपये ऐड और प्रमोशन पर खर्च किए थे. जो कि पिछले साल के मुकाबले 37 प्रतिशत ज्यादा था. मार्केट के डेटा के मुताबिक, ड्रीम 11 जैसी फैंटेसी कंपनियां हर साल करीब 5,000 करोड़ रुपये मार्केटिंग पर खर्च करती हैं. लेकिन, सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग बिल लाकर इन कंपनियों के मार्केट पर एक तरीके से डेंट लगा दिया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved