
दुबई: टीम इंडिया (Team India) को अगले एक साल तक क्रिकेट ही क्रिकेट खेलनी है, जिससे खेल के दीवानों को जबर्दस्त रोमांच मिलेगा. भारत (Team India) का अगले एक साल तक का क्रिकेट शेड्यूल (Cricket Schedule) सामने आ गया है, जिसमें भारत (Team India) को कई बड़े देशों के खिलाफ क्रिकेट सीरीज खेलनी है.
टीम इंडिया खेलेगी क्रिकेट ही क्रिकेट
बता दें कि भारत को 4 अगस्त 2021 से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसके बाद नवंबर 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा. भारत इस साल नवंबर 2021 में दो टेस्ट मैचों के लिए न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा. इसके बाद टीम इंडिया को दिसंबर 2021 से जनवरी 2022 के बीच दक्षिण अफ्रीका का दौरा भी करना है.
कई बड़े देशों के साथ सीरीज का प्लान तैयार
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत 3 मैचों की टेस्ट सीरीज और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा. फरवरी 2022 से मार्च 2022 तक भारत 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका की मेजबानी करेगा. इसके बाद भारत को सितंबर 2022 से नवंबर 2022 तक 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करनी है. भारत को फिर नवंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ उसकी ही सरजमीं पर मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.
टीम इंडिया का पूरा क्रिकेट शेड्यूल
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved