img-fluid

Ireland tour पर दो टी-20 मैच खेलेगी टीम इंडिया, वीवीएस लक्ष्मण होंगे कोच

May 26, 2022

नई दिल्ली। अगले महीने जून में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को दो टी-20 मैचों की सीरीज (Two T20 match series) के लिए आयरलैंड का दौरा (Ireland tour) करना है। इस दौरे में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टीम के कोच होंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस खबर पर मुहर लगा दी है। दरअसल, इसी दौरान टेस्ट टीम राहुल द्रविड़ की निगरानी में इंग्लैंड में होने वाले एकमात्र टेस्ट की तैयारी कर रही होगी।


BCCI सचिव जय शाह ने बताया कि लक्ष्मण की निगरानी में भारतीय टीम आयरलैंड का दौरा करेगी। Cricbuzz के मुताबिक शाह ने कहा, “वह भारतीय टीम के साथ डबलिन की यात्रा करेंगे।” बता दें, लक्ष्मण ने 134 टेस्ट में 45.97 की प्रभावशाली औसत से 8,781 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 17 शतक और 56 अर्धशतक भी लगाए हैं। वह टेस्ट में चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय हैं।

लक्ष्मण फिलहाल बेंगलुरु स्थित NCA प्रमुख हैं। वह द्रविड़ के हेड कोच बनने के बाद से यह जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वह IPL में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के मेंटोर भी रहे हैं। इसके अलावा लक्ष्मण घरेलू क्रिकेट में बंगाल टीम के बल्लेबाजी सलाहकार भी रह चुके हैं। साथ ही लक्ष्मण इस साल कैरेबियाई द्वीप समूह में हुए अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम के सहायक स्टाफ का भी हिस्सा थे।

पिछले साल स्थगित हुआ पांचवा टेस्ट जुलाई में खेलेंगी भारत और इंग्लैंड

पिछले साल जुलाई में भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा किया था, लेकिन पांचवां टेस्ट नहीं खेला जा सका था। भारतीय कैंप में कोरोना वायरस के मामले आने के बाद इस मैच को स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद दोनों बोर्ड्स के बीच सहमति के बाद यह बचा हुआ इकलौता टेस्ट आगामी 01 जुलाई से खेला जाना तय हुआ है। 5 मैचों की सीरीज में भारत अभी 2-1 से आगे है।

Share:

  • सत्ता के लिए बेचैन कांग्रेस

    Thu May 26 , 2022
    – सुरेश हिन्दुस्थानी भारतीय राजनीति कब किस समय कौन सी करवट बैठेगी, यह कोई भी विशेषज्ञ अनुमान नहीं लगा सकता। अगर इसका अनुमान लगाएगा भी तो संभव है कि उसका यह अनुमान भी पूरी तरह से गलत प्रमाणित हो जाए। हमारे देश में लंबे समय तक सत्ता पक्ष की राजनीति करने वालों राजनेताओं के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved