img-fluid

टीम इंडिया 6 साल में पहली बार करेगी जिम्बाब्वे का दौरा, जानें कौन होगा कप्तान?

July 20, 2022


नई दिल्ली: टीम इंडिया के लिए अगले कुछ महीने बेहद व्यस्त रहने वाले हैं. भारतीय टीम अगले महीने तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) का दौरा करेगी जो छह साल में उस देश का उसका पहला दौरा होगा. तीन वनडे मैच 18, 20 और 22 अगस्त को हरारे में खेले जाएंगे. केएल राहुल (KL Rahul) टीम की कप्तानी कर सकते हैं. यह सीरीज आईसीसी पुरुष विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा है. 13 टीमों की स्पर्धा अगले साल भारत में होने 50 ओवरों के विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफिकेशन का मुख्य जरिया है.

जिम्बाब्वे इस समय 13 टीमों में 12वें स्थान पर है. भारतीय टीम ने आखिरी बार 2016 में जिम्बाब्वे का दौरा किया था जब महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में टीम ने तीन टी20 और तीन वनडे खेले थे. शिखर धवन की कप्तानी में भारत की युवा टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहां टीम इंडिया को मेजबानों के खिलाफ 3 वनडे और पांच मैचों की सीरीज खेलनी है.


विराट कोहली को मिल सकता है मौका
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में खेल सकते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि चयनकर्ता विराट को लय में आने के लिए उन्हें जिम्बाब्वे दौरे पर भेज सकते हैं. कोहली इस समय ब्रेक के तहत टीम इंडिया से बाहर हैं. भारतीय टीम के विंडीज दौरे से कोहली को आराम दिया गया है. ऐसे में एशिया कप से पहले वह खोयी फॉर्म हासिल करने के लिए जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज खेल सकते हैं.

विंडीज के खिलाफ 22 जुलाई से खेली जाएगी सीरीज
भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज का आगाम वनडे मैच से करेगी. सीरीज का पहला वनडे 22 जुलाई को खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. दूसरी ओर, भारत के खिलाफ सीरीज से पहले जिम्बाब्वे टीम 30 जुलाई से बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी.

Share:

  • सिद्धू मूसेवाला के कातिलों और टास्क फोर्स के बीच एनकाउंटर, अटारी गांव में हैं हत्यारे

    Wed Jul 20 , 2022
    चंडीगढ़: पंजाब के अमृतसर जिले के अटारी गांव में पाकिस्तान की सीमा से सटे चिचा भकना गांव में सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों के साथ अमृतसर पुलिस का एनकाउंटर जारी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हत्यारोपित जगरूप रूपा और मन्नू कूसा के साथ एनकाउंटर चल रहा है. अमृतसर के अटारी गॉव के चिचा भकना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved