img-fluid

हर्षित राणा के नाम बीच मैच में डेब्यू का नायाब रिकॉर्ड; T20I में पहली बार हुआ ऐसा

February 01, 2025

नई‍ दिल्‍ली । टीम इंडिया (Team India)के तेज गेंदबाज हर्षित राणा (fast bowler harshit rana)ने इंग्लैंड के खिलाफ बीच मैच में डेब्यू (Debut in the middle match)कर नायाब रिकॉर्ड (Unsurpassed records)बना दिया है। भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टी20 पुणे में खेला गया। इस मैच शिवम दुबे के चोटिल होने के बाद हर्षित राणा को बतौर कन्कशन सब्स्टीट्यूट खेलने का मौका मिला। भारतीय पारी के आखिरी ओवर में जेमी ओवरटन की गेंद दुबे के हेलमेट पर लग गई थी। जब भारतीय टीम फील्डिंग करने उतरी तो दुबे की जगह राणा मैदान पर आए। हर्षित राणा ने मैदान पर उतरते ही एक यूनीक रिकॉर्ड बनाया। वह T20I में बतौर कन्कशन सबस्टीट्यूट डेब्यू करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।


ऐसा नहीं है कि क्रिकेट के इतिहास की यह पहली घटना है। वनडे और टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कई बार हुआ है जब कन्कशन सबस्टीट्यूट के रूप में आए खिलाड़ी ने अपना डेब्यू किया हो, मगर T20I में ऐसा पहली बार हुआ है।

कन्कशन सब्सटीट्यूट के तौर पर डेब्यू करने वाले खिलाड़ी

ब्रायन मुदजिंगन्यामा Test, वर्सेस श्रीलंका – हरारे 2020

नील रॉक ODI, वर्सेस वेस्टइंडीज – किंग्स्टन 2022

खाया ज़ोंडो Test, वर्सेस बांग्लादेश – गकेबरहा 2022

मैट पार्किंसन Test, वर्सेस न्यूजीलैंड – लॉर्ड्स 2022

कामरान गुलाम ODI, वर्सेस न्यूजीलैंड – कराची 2023

बहिर शाह Test, वर्सेस बांग्लादेश – मीरपुर 2023

हर्षित राणा T20I, वर्सेस इंग्लैंड पुणे 2025

कैसा रहा इंडिया वर्सेस इंग्लैंड चौथा T20I

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या के अर्धशतकों की मदद से 181 रन बोर्ड पर लगाए। टीम इंडिया की शुरुआत इस मुकाबले में अच्छी नहीं रही थी। कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा तो खाता भी नहीं खोल पाए थे, वहीं संजू सैमसन ने भी 1 रन बनाया था। एक समय पर भारत 79 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा चुका था। तब हार्दिक और दुबे ने 53-53 रनों की पारी खेल टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया।

182 के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत दमदार रही थी। पावरप्ले में टीम ने 1 विकेट खोकर 62 रन बोर्ड पर टांग दिए थे, मगर जैसे ही स्पिनर्स अटैक पर आए मेहमान टीम बैकफुट पर खिसकती चली गई। वहीं रही सही कसर हर्षित राणा ने तीन विकेट लेकर पूरी कर दी। इंग्लैंड पूरे 20 ओवर भी नहीं टिक पाया और 19.4 ओवर में पूरी टीम 166 के स्कोर पर सिमट गई। दुबे को उनकी लाजवाब पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

Share:

  • झारखंड : GST विभाग ने कोयला कारोबारी के दर्जनभर ठिकानों पर मारा छापा, करोड़ो की हेराफेरी का मामला

    Sat Feb 1 , 2025
    धनबाद । झारखंड (Jharkhand) के धनबाद (Dhanbad) में जीएसटी (GST) की बड़ी चोरी का मामला सामने आया है। जमशेदपुर डीजीजीआई (डायरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस) की टीम धनबाद में शुक्रवार रात तक कोयला कारोबारी सौरभ सिंघल, उनके पार्टनर शिवम सिंह समेत अन्य के दर्जनभर ठिकानों पर छापेमारी (Raid) करती रही। अधिकारियों के अनुसार 25 से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved