इंदौर। वैसे तो भारत (India) व न्यूजीलैंड (New Zealand) के मध्य वनडे सीरिज (Series) का तीसरा व अंतिम मुकाबला कल होलकर स्टेडियम (Holkar Stadium) में खेला जाना है, लेकिन आज सुबह ही टीम इंडिया (Team India) के अधिकांश भारतीय क्रिकेटर उज्जैन पहुंचे और महाकाल (Mahakal) की भस्माआरती में शामिल हुए।
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) सहित अन्य क्रिकेटरों ने पूजा अर्चना के साथ बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने ऋषभ पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। सूर्य कुमार ने कहा कि उनकी वापसी हमारे लिए काफी अहम है। हम न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ही सीरीज जीत चुके हैं और कल का मुकाबला जीतकर कीवी टीम का सफाया करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved