img-fluid

T20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 में बढ़ जाएगी टीम इंडिया की टेंशन, इन धाकड़ टीमों के खिलाफ मैच

May 29, 2024

नई दिल्‍ली(New Delhi) । T20 World Cup 2024 के ग्रुप फेज (Group Phase)में टीम इंडिया(Team India) के सामने पाकिस्तान(Pakistan) को छोड़कर अन्य सभी टीमें कमजोर (Weak teams)हैं। भारतीय टीम ग्रुप ए में है, जिसमें पाकिस्तान के अलावा आयरलैंड, यूएसए और कनाडा की टीम है। इस तरह टीम इंडिया के लिए सुपर 8 के मैचों के लिए क्वॉलिफाई करने में कोई परेशानी नहीं होगी, लेकिन असली मुकाबले टीम इंडिया सुपर 8 के स्तर पर ही होने वाले हैं, क्योंकि वहां भारतीय टीम को बड़ी टीमों से भिड़ना होगा।


संभावित तौर पर देखा जा रहा है कि टीम इंडिया को सुपर 8 के लिए क्वॉलिफाई करने के बाद थोड़ी बहुत टेंशन से गुजरना पड़ेगा, क्योंकि सुपर 8 के मुकाबलों में भारत को न्यूजीलैंड/वेस्टइंडीज, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम से भिड़ना है। सुपर 8 में तीन-तीन मैच ही सभी टीमों को खेलने हैं और उसके बाद सीधे सेमीफाइनल का टिकट मिलेगा। इन 3 में से कम से कम दो मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे, तभी सेमीफाइनल में खेलने का मौका मिलेगा।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शेड्यूल पर नजर डालें तो ग्रुप ए की नंबर वन टीम को सुपर 8 के अपने पहले मैच में ग्रुप सी की नंबर वन टीम से भिड़ना है। ये 20 जून को खेला जाएगा और ग्रुप सी की नंबर वन टीम न्यूजीलैंड या वेस्टइंडीज हो सकती है। वहीं, दूसरे मैच में भारत की भिड़ंत श्रीलंका से हो सकती है, जो 22 जून को खेला जाएगा। तीसरे मैच में 24 जून भारत को ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड से भिड़ना होगा, क्योंकि ये टीमें ग्रुप बी में दूसरे नंबर पर हो सकती हैं।

भारतीय टीम ने साल 2007 में टी20 विश्व कप जरूर जीता था, लेकिन इसके बाद से अभी तक टीम इस फॉर्मेट में खाली हाथ है। रोहित शर्मा पिछली बार अपनी कप्तानी में टीम को सेमीफाइनल तक ले गए थे, लेकिन उस नॉकआउट मैच में इंग्लैंड ने भारत को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया था। ऐसे में टीम इंडिया इस बार खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी, क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए ये आखिरी टूर्नामेंट टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हो सकता है।

Share:

  • कांग्रेस में कलह, जेपी अग्रवाल के बेटे ने पार्टी के पूर्व विधायक पर लगाया बहन को तंग करने का आरोप

    Wed May 29 , 2024
    नई दिल्ली. दिल्ली (dehli) में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की वोटिंग के बाद कांग्रेस (Congress) में अंदरूनी कलह (Internal conflict) खुलकर सामने आ गई है. चांदनी चौक लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार जेपी अग्रवाल (JP Agarwal) के बेटे मुदित अग्रवाल (mudit agarwal) ने पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व विधायक हरिशंकर गुप्ता (Harishankar […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved