img-fluid

‘कांग्रेस के लिए तमाचा है टीम इंडिया की जीत’, मंत्री विश्वास सारंग ने कसा तंज

March 05, 2025

भोपाल: मंगलवार (4 मार्च) को टीम इंडिया (India) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को हरा कर चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के फाइनल में पहुंची. इसे लेकर देश भर में जश्न का माहौल है. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद (Shama Mohamed) की रोहित शर्मा पर की गई टिप्पणी के बाद से ही बीजेपी (BJP) कांग्रेस (Congress) पार्टी पर हमलावर है. सेमीफाइनल में भारत की जीत को बीजेपी ने कांग्रेस की हार बतायी है.

भारतीय टीम की धमाकेदार जीत पर मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग (Vishvas Sarang) ने बधाई दी है. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई है, जिससे पूरे देश में जश्न का माहौल है. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला.


मंत्री सारंग ने कांग्रेस प्रवक्ता द्वारा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर करारा पलटवार किया. उन्होंने कहा, “कांग्रेस के नेता न सिर्फ रोहित शर्मा बल्कि पूरी भारतीय टीम का मनोबल गिराने का षड्यंत्र रच रहे थे, लेकिन हमारे जांबाज खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से उनका मुंह बंद कर दिया.”

उन्होंने कहा, “आज की जीत कांग्रेस के उन नेताओं के लिए करारा तमाचा है, जिन्होंने हमारे स्टार खिलाड़ियों को हतोत्साहित करने की कोशिश की थी. लेकिन भारतीय टीम ने दिखा दिया कि वे किसी भी तरह की नकारात्मक राजनीति से प्रभावित नहीं होंगे.”

मंत्री सारंग ने कहा कि पूरे 130 करोड़ हिंदुस्तानी भारतीय टीम की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल जीतकर इतिहास रचेगा और देश का नाम रोशन करेगा. अब पूरा देश भारतीय टीम के ऐतिहासिक फाइनल का गवाह बनने के लिए तैयार है.

Share:

  • 'भीख' मांगने वाले विवादित बयान पर मंत्री प्रह्लाद पटेल की सफाई, कहा- 'मेरी बातों को तूल दिया गया क्योंकि...'

    Wed Mar 5 , 2025
    भोपाल: मंत्री प्रह्लाद पटेल (Prahlad Patel) के एक बयान से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजनीति गरमा गई है. उन्होंने शनिवार को गुना में एक कार्यक्रम में विवादित बयान दे दिया था. उन्होंने यह तक कह दिया था कि ‘लोगों को सरकार (Goverment) से भीख (Begging) मांगने की आदत पड़ गई है.’ मामला गरमाया तो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved