img-fluid

24 लाख की ठगी में दूसरे नाईजीरियन आरोपी को लेने भेजी टीम, एक की हो चुकी मौत

April 29, 2022

इंदौर। सॉफ्टवेयर इंजीनियर (software Engineer) के साथ केमिकल (chemical) के नाम पर 24 लाख की ठगी (cheating) करने वाले एक आरोपी को कल साइबर सेल की टीम तिहाड़ जेल से रिमांड पर लेकर आई है, जबकि मास्टर माइंड नाईजीरियन का भी प्रोडक्शन वारंट पुलिस को मिल गया है। उसे तिहाड़ जेल से लाने के लिए एक टीम भेजी गई है, जबकि एक आरोपी की मौत हो चुकी है। एक अन्य आरोपी की मुंबई पुलिस की मदद से तलाश की जा रही है।


साइबर सेल एसपी जितेंद्रसिंह (Cyber ​​Cell SP Jitendra Singh) ने बताया कि इंदौैर के सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ अफ्रीका से केमिकल मंगवाकर देने के नाम पर 24 लाख की ठगी हुई थी। इस मामले में कल एक आरोपी सोनू नागर को साइबर सेल की टीम तिहाड़ जेल से रिमांड पर लेकर आई है, जबकि दूसरे आरोपी नाईजीरियन डोसा का भी प्रोडक्शन वारंट पुलिस को मिल गया है। उसे टीम 3 मई को तिहाड़ जेल से लेकर आएगी। एक आरोपी रॉकी की दुर्घटना में मौत हो चुकी है, जबकि एक अन्य आरोपी जगदीश पाल जमानत पर है। उसे पकडऩे के लिए मुंबई पुलिस की मदद ली जा रही है। रिमांड पर लिए गए आरोपी सोनू ने बताया कि ये लोग दो साल से यही काम कर रहे हैं और दर्जनों लोगों को ठगी का शिकार बना चुके हैं। गिरोह में हर सदस्य का अलग-अलग काम था। जगदीश के 15 बैंक खातों का इस केस में उपयोग हुआ है, जबकि डोसा लोगों को फंसाने के लिए अपनी महिला मित्र के माध्यम से मेल और एसएमएस करता था। बाकी आरोपियों के पकड़े जाने पर कुछ और वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के दो बैंक खाते फ्रिज करवा दिए हैं, जिनमें ढाई लाख रुपए हैं। ये सभी आरोपी आने-जाने के लिए प्लेन का उपयोग करते और ठगी के पैसे से अय्याशी।

Share:

  • बोहरा समाज की ईद सोमवार को, आज जुमे पर विशेष नमाज

    Fri Apr 29 , 2022
    आज 28वां रोजा, जुमातुल विदा की नमाज अदा करेंगे समाजजन इंदौर। रोजे के हिसाब से आज बोहरा समाज (bohra society) का 28वां रोजा है और सोमवार को ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr) का त्योहार मनाया जाएगा। आज बोहरा समाज जुमातुल विदा की विशेष नमाज अदा करेगा। आज रमजान का आखिरी जुमा है और समाजजन 28वां रोजा रख रहे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved