img-fluid

सिरपुर फ्लाईओवर के लिए कई विभागों की टीम चार दिनों से कर रही सर्वे

May 08, 2025

इंदौर। नगर निगम द्वारा धार रोड से सिरपुर को जोडऩे वाले फ्लाईओवर के लिए पिछले चार दिनों से कई विभागों के साथ मिलकर सर्वे किया जा रहा है और पहले दौर में कई बाधाओं के साथ-साथ केबल, बिजली और ड्रेनेज लाइन की सर्वाधिक दिक्कतें सामने आई हैं। इसके साथ ही नर्मदा की लाइनों को भी शिफ्ट करने के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है।

नगर निगम ने जिला अस्पताल से सिरपुर से जोडऩे वाले फ्लाईओवर के लिए करीब 40 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान रखा है। इसके लिए इंदौर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ-साथ कुछ अन्य एक्सपट्र्स की राय भी ली जा रही है। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक, पिछले चार दिनों से फ्लाईओवर को लेकर जलकार्य विभाग, ड्रेनेज विभाग, विद्युत यांत्रिकी विभाग और कुछ अन्य विभागों की टीम के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से सर्वे किया गया था। फ्लाईओवर के पहले निगम पूरी तरह सर्वे कर इसकी रिपोर्ट तैयार करेगा और उसी आधार डीपीआर बनाई जाएगी।


निगम अफसरों के मुताबिक सर्वे में प्रारंभिक रूप से सबसे ज्यादा दिक्कतें वहां आसपास फेले केबलों के जाल, बिजली की लाइनों के साथ-साथ ड्रेनेज और नर्मदा की लाइनों की आई है। इनमें ड्रेनेज लाइन बरसों पुरानी है और उन्हें नए स्थानों पर शिफ्ट करने वाली जगह भी देखी गई। अफसरों का कहना है कि आठ से दस दिनों तक सर्वे का काम और चलेगा। इसके साथ आसपास के कुछ हिस्सों में बाधाएं भी हैं, जिन्हें ब्रिज के नीचे बनाई जाने वाले सर्विस रोड के कारण हटाना पड़ेगा। उन बाधाओं को भी चिन्हित किया जा रहा है। चंदन नगर क्षेत्र में उक्त फ्लाईओवर बनने से वाहन चालकों को नई सौगात तो मिलेगी ही साथ ही वहां लगने वाले बार-बार जाम से भी निजात मिल सकेगी।

Share:

  • पानी को लेकर पड़ोसियों में झगड़ा, सात घायल

    Thu May 8 , 2025
    इंदौर। कल रात मीना पैलेस कॉलोनी में रात में पानी फेंकने की बात को लेकर दो पड़ोसी परिवारों में विवाद हो गया। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं। जिसके हाथ में जो आ रहा था वह उठाकर दूसरे को मार रहा था। एक व्यक्ति ने तो साइकिल उठाकर कुछ महिला और पुरुषों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved