मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन (Ajay Devgn) साउथ की ब्यूटी ज्योतिका और आर माधवन ‘शैतान’ लेकर आए हैं। इस फिल्म की काफी चर्चा हो रही है। फिल्म की पहली झलक यानी टीजर रिलीज हो गया है। इस टीजर को नेटिज़न्स से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। वे इस फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इतना ही नहीं फैंस इसे वर्ष 2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्म बता रहे हैं।
फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में अजय देवगन ‘शैतान’ को डराते नजर आएंगे। उन्होंने हाल ही में फिल्म के पोस्टर का शेयर किया और बताया कि ‘शैतान’ 8 मार्च, 2024 को रिलीज़ होगी, जिसे वह अभिनय के साथ निर्मित कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है। शैतान के अलावा अजय देवगन की सिंघम अगेन भी 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved