मुंबई। हिंदी सिनेमा के पॉपुलर फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की आने वाली फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ (The Bengal Files) का टीजर आज 12 जून को रिलीज किया गया है। लोगों को फिल्म के टीजर का बेसब्री से इंतजार था, जो अब खत्म हो गया है। टीजर रिलीज होने के बाद अब इस पर लोगों का रिएक्शन भी सामने आ गया है। आइए जानते हैं कि इस दर्दभरी कहानी की झलक देखने के बाद लोगों का इस पर क्या कहना है?
यूजर्स ने क्या कहा?
वहीं, चौथे यूजर ने इस पर लिखा कि फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। एक और यूजर ने कहा कि रोंगटे खड़े हो गए.. उम्मीद है कि यह ‘कश्मीर फाइल्स’ की तरह सफल हो। एक अन्य यूजर ने लिखा कि बंगाल से पहले दिन पहला शो। एक और यूजर ने कहा कि बहुत-बहुत धन्यवाद, विवेक सर, बहुत ही बढिया। इस तरह के तमाम कमेंट्स लोगों ने इस टीजर को देखने के बाद किए हैं।
‘द दिल्ली फाइल्स’ था पहले नाम
गौरतलब है कि हाल ही में फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ का नाम बदला गया है। पहले इस फिल्म का नाम ‘द दिल्ली फाइल्स’ था। फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने दो दिन पहले ही बड़ी अनाउंसमेंट के साथ फिल्म का नाम बदलने का ऐलान किया है। इसके लेकर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया था।
कब रिलीज होगी फिल्म?
वहीं, अगर फिल्म की रिलीज की बात करें तो ये फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। हालांकि, फिल्म को पहले 15 अगस्त को रिलीज किया जाना था, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट में भी बदलाव कर दिया गया है। फिल्म 5 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है। देखने वाली बात होगी कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कैसा परफॉर्म करती है?
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved