
इंदौर। दूसरी मध्यप्रदेश टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0 इंदौर में 13 नवम्बर को आयोजित की गई है, जिसमें आईटी सेक्टर के दिग्गजों का जमावड़ा रहेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी वन-टू-वन चर्चा करेंगे। अप्रैल में पहली टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव में 20 हजार करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले, जिसके आधार पर 75 हजार से अधिक नए रोजगार सृजन होने के दावे भी किए गए। आयोजन के लिए ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया जारी है और इस बार 500 से अधिक प्रतिभागियों के शामिल होने प्रक्रिया जारी है। कॉन्क्लेव का शुभारंभ एमपी जीसीसी लीडरशिप कनेक्ट सत्र से होगा। इस सत्र में देशभर के 30 से अधिक ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (जीसीसीएस) के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
यह संवाद सत्र मध्यप्रदेश को पसंदीदा जीसीसी गंतव्य के रूप में स्थापित करने की रणनीति पर केंद्रित रहेगा। इस दौरान एमपी जीसीसी विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया जाएगा, जो राज्य की दीर्घकालिक टेक्नोलॉजी रणनीति का आधार बनेगा। मध्यप्रदेश टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0 में ड्रोन राउंडटेबल का आयोजन भी होगा। इसमें नीति-निर्माता, उद्योग विशेषज्ञ और ड्रोन इनोवेशन कंपनियाँ भाग लेंगी। सत्र में राज्य के ड्रोन ईकोसिस्टम, विनिर्माण अवसरों, सरकारी सेवाओं और औद्योगिक उपयोगों में ड्रोन तकनीक के विस्तार पर केंद्रित रहेगा। मुख्य सत्र में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के अपर मुख्य सचिव संजय दुबे संबोधित करेंगे। उद्योग जगत के प्रमुख प्रतिनिधि जीसीसी, ड्रोन, एवीजीसी-एक्सआर, सेमीकंडक्टर, ईएसडीएम, स्पेसटेक, डेटा सेंटर जैसे क्षेत्रों में निवेश और नवाचार की दिशा में अपने विचार साझा करेंगे।मुख्य सत्र में नई डिजिटल अवसंरचना परियोजनाओं का उद्घाटन, आईटी पार्कों और स्किल सेंटर्स की आधारशिला आदि शामिल है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved