img-fluid

तहसीलदार और सीएमओ पहुँचे सूची मंदिर मार्ग..नागरिक बोले सड़क निर्माण करवाओ

February 28, 2022

माकड़ोन। गत दिवस तहसीलदार और सीएमओ ने सूची मंदिर मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान लोगों ने कहा कि उक्त मार्ग पूरी तरह जर्जर है और इसका निर्माण शुरू होकर चार दिन चला। आप इस मार्ग का निर्माण पूरा करवाओ। नगर का सबसे पुराना सूची मंदिर मार्ग जो कि आगर मुख्य सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है। इस मार्ग को अपने कायाकल्प का इंतजार है। उल्लेखनीय है कि सांसद अनिल फिरोजिया ने मार्ग के लिए सांसद निधि से राशि स्वीकृत की थी जिसका प्रशासनिक अधिकारी और भाजपा नेताओं द्वारा भूमिपूजन किया जा चुका है। उक्त मार्ग का चार दिन काम शुरू हुआ और फिर बंद हो गया। मामले में अधिकारियों और भाजपा नेताओं की ढीलपोल सामने आ रही है। अधिकांश किसानों ने सड़क के लिए अपनी जमीन दे दी है।


एक दो किसानों से चर्चा कर मार्ग के निर्माण का रास्ता साफ किया जाना चाहिए। इस मामले में तहसीलदार एवं प्रशासक अनु जैन और नायब तहसीलदार एवं प्रभारी सीएमओ सोनम भगत ने सूची मंदिर मार्ग का निरीक्षण करते हुए रहवासियों से चर्चा की जिसमें नागरिकों ने मार्ग का काम एक माह से भी अधिक समय से बंद होने की बात कही। सभी ने अपनी समस्या बताते हुए सड़क निर्माण जल्द शुरू करने की मांग प्रशासनिक अधिकारियों से की, जिस पर समबन्धित किसानों से चर्चा कर मौके का पंचनामा बनाया गया। अधिकारियों ने शीघ्र ही मार्ग के निर्माण मेंं आ रही अड़चनों को दूर कर काम शुरू करवाने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान तहसीलदार अनु जैन, सीएमओ सोनम भगत, थाना प्रभारी अशोक शर्मा, भाजपा नेता किरण बढिय़ा, रामेश्वर नागर, सुनील राणा, ललित पाटीदार, दीपक भाटी, प्रदीप सोलंकी, मुकेश बढिय़ा, अनिल चौहान उपस्थित थे।

Share:

  • विद्यार्थी हो रहे हैं परेशान..डीजे साउंड पर लगे प्रतिबंध

    Mon Feb 28 , 2022
    बडऩगर। इन दिनों शहर के गार्डन में बजने वाले डीजे साउंड के कारण विद्यार्थी परेशान हो रहे हैं , वहीं रहवासी भी देर रात तक बजने वाले डीजे साउंड के कारण चैन की नींद सो नहीं पा रहे हैं, जिसे लेकर नयापुरा रामदेव गली के निवासियों ने ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर शीघ्र रोक लगाने की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved