img-fluid

तेज का नीतीश पर व्यंग्य, कहा- जियो मेरे लाल गिरा दिया विकेट

November 21, 2020

पटना। बिहार में मंत्रीमंडल गठन के साथ ही संकट का दौर शुरु हो गया है। इसी कड़ी में भ्रष्टाचार के आरोप में बिहार के शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी को इस्तीफा तक देना पड़ गया। मेवालाल के इस्तीफा पर तेज प्रताप यादव ने मजाकिया अंदाज में अपने भाई तेजस्वी यादव की तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जियो मेरे खिलाड़ी, पहले ही बॉल में मजबूत विकेट को बैक टू पवैलियन कर दिया।

मेवालाल चौधरी ने मंत्री पद की शपथ लेने के 72 घंटे के भीतर ही शिक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया। उनके शपथ लेने के बाद से ही विपक्षी पार्टियां और तेजस्वी यादव सवाल खड़े कर रहे थे। मेवा चौधरी के इस्तीफे के बाद तेजस्वी ने ट्वीटर कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा और उन्हें इसका असली जिम्मेदार बताया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • मुख्यमंत्री से न कोराना संकट निबट रहा, न कानून व्यवस्था सुधर रही : अखिलेश यादव

    Sat Nov 21 , 2020
    लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री जनहित का कोई काम करने के बजाय कड़े बयान और कड़े कानून के नाम पर जनता को बहकाने का काम ही अब तक करते आए हैं। उनसे न तो कोरोना संकट निबट पा रहा है और नहीं कानून व्यवस्था सुधर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved