img-fluid

परिवार से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप हुए भावुक, लिखा- मेरे प्यारे मम्मी-पापा.… मेरी सारी दुनिया…

June 01, 2025

पटना। अनुष्का यादव (Anushka Yadav) के साथ तस्वीर वायरल होने के बाद लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Eder son Tej Pratap Yadav) को उनके पिता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD Supremo Lalu Prasad Yadav) ने पार्टी और परिवार से बाहर का रास्ता दिखा दिया। परिवार और पार्टी से निकाले जाने के बाद अब तेज प्रताप यादव भावुक नजर आ रहे हैं। तेज प्रताप यादव ने एक्स पर अपने माता-पिता लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के लिए भावुक संदेश लिखा है।

एक्स पर तेज प्रताप यादव ने लिखा, ‘मेरे प्यारे मम्मी पापा.…मेरी सारी दुनिया बस आपदोनों में ही समाई है। भगवान से बढ़कर हैं आप और आपका दिया कोई भी आदेश। आप हैं तो सबकुछ हैं मेरे पास। मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और। पापा आप नहीं होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग। बस मम्मी- पापा आप दोनों स्वस्थ और खुश रहें हमेशा।’


आपको बता दें कि बिहार के सबसे बड़े सियासी घराने में पिछले कुछ वक्त से शायद सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। दरअसल परिवार में ऐसी नौबत तब आई जब तेज प्रताप यादव का एक फेसबुक पोस्ट वायरल हो गया। इस फेसबुक पोस्ट में तेज प्रताप यादव एक युवती के साथ नजर आए। इस पोस्ट में तेज प्रताप यादव ने बताया था कि इस युवती का नाम अनुष्का यादव है। वो दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं और करीब 12 सालों से रिलेशनशिप में हैंं। हालांकि, बाद में तेज प्रताप यादव ने यह भी बताया कि उनका सोशल मीडिया अकाउंटर हैक कर लिया गया था और यह उन्हें तथा उनके परिवार को बदनाम करने की साजिश है।

यहां आपको बता दें कि लालू यादव के बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव पहले से शादीशुदा है। तेज प्रताप यादव की शादी ऐश्वर्या राय से हुई थी। हालांकि, दोनों के बीच तलाक का विवाद अभी कोर्ट में है। अचानक अनुष्का के साथ तेज प्रताप यादव की तस्वीर वायरल होने के बाद खलबली मच गई। पिता लालू प्रसाद यादव ने इस मामले में ऐक्शन लेते हुए सामाजिक न्याय का हवाला दिया और तेज प्रताप यादव को पार्टी तथा परिवार से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

परिवार में मची इस खलबली के बीच तेज प्रताप यादव के छोटे भाई तेजस्वी यादव पिता बने और कोलकाता में उनकी पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया। जिसके बाद तेज प्रताप यादव ने बड़े पापा बनने पर अपने भाई को बधाई भी दी। इस पूरे विवाद के बीच में अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव का बयान भी सामने आया। आकाश यादव ने कहा था, ‘मैं तेज प्रताप यादव को पार्टी से निकाले जाने की कड़ी निंदा करता हूं। मैं लालू जी से पूछना चाहता हूं कि यह कार्रवाई क्यों की गई? क्या उन्होंने कोई ऐसा अपराध किया है जिससे उनके परिवार की बदनामी हो सकती है?’ आकाश ने यह भी कहा था कि मेरी बहन के निजी जीवन के बारे में प्रेस के सामने बोलना मेरा काम नहीं है। यह कोई सार्वजनिक मामला नहीं है। वह और तेजप्रताप ही इस पर कुछ बोलना चाहें तो बोलेंगे।

Share:

  • US : राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा एक्शन, एलॉन मस्क के करीबी इसाकमैन को नासा चीफ के पद से हटाया

    Sun Jun 1 , 2025
    वाशिंगटन. व्हाइट हाउस (White House) ने शनिवार को घोषणा की कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) जल्द ही नासा (NASA) के नेतृत्व के लिए एक नए उम्मीदवार का जल्द ऐलान करेंगे, साथ ही यह पुष्टि की कि टेक अरबपति जैरेड इसाकमैन (Jared Isaacman) अब इस पद के लिए विचाराधीन नहीं हैं. हालांकि, इस उलटफेर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved