img-fluid

तेज प्रताप ने खुद को बताया दूसरा लालू यादव, बोले- तेजस्वी सीएम बनें, हम किंगमेकर रहेंगे

June 27, 2025

नई दिल्ली । राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) से निष्कासित पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव(Former Minister Tej Pratap Yadav) ने खुद को अपने पिता लालू प्रसाद यादव(Lalu Prasad Yadav) का उत्तराधिकारी बताया है। उन्होंने कहा कि वह दूसरे लालू यादव हैं, इसलिए लोग उन्हें टारगेट कर रहे हैं। अनुष्का यादव से कथित रिलेशन को लेकर चर्चा में आने के बाद पार्टी और परिवार से बेदखल हुए तेज प्रताप ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि किंगमेकर की भूमिका में वह खुद रहेंगे।


इंटरव्यू में तेज प्रताप यादव ने कहा, “जो लोग मुझे टारगेट कर रहे हैं, वो जानते हैं कि दूसरा लालू यादव यही है। उनके जैसी ही आवाज निकलती है, ठेठ अंदाज है और जमीन से जुड़े हुए हैं। कई लोगों ने ऐसा कहा भी है।” उन्होंने कहा कि बहुत से लोगों को यह खटकता भी है।

तेज प्रताप ने खुद को जमीन से जुड़ा हुआ आदमी बताते हुए कहा कि वह धरातल के मुद्दों को उठाते हैं और किसी से डरते नहीं हैं। उनके पिता लालू का भी वही अंदाज रहा है। इसलिए बेटे का भी वैसा ही अंदाज होना चाहिए। अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को लेकर उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री बनें अच्छी बात है, हमारा पूरा सपोर्ट उनके लिए है।

आरजेडी से निष्कासित किए जाने को तेज प्रताप यादव ने साजिश करार दिया। उन्होंने सवाल किया कि सिर्फ उन्हें ही क्यों टारगेट किया गया, जबकि आरजेडी में और भी लोग हैं जिनसे पार्टी को नुकसान हो सकता है। उन्होंने अपने भाई, माता-पिता या परिवार के किसी भी सदस्य पर साजिश रचने का आरोप नहीं लगाया।

मौजूदा हालातों पर बोलते हुए लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने कहा कि अभी थोड़ी उथल-पुथल है। वह हालात को संभालने में लगे हुए हैं। तेजस्वी अपना काम कर रहे हैं। उन्हें किसी से रिश्ते खराब नहीं करने हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव से वीडियो कॉल पर बातचीत होने पर उन्होंने कहा कि उनसे पारिवारिक और व्यक्तिगत संबंध हैं। राजनीति में अपने लोग मदद करते ही हैं।

बता दें कि तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया अकाउंट से पिछले महीने अनुष्का यादव नाम की लड़की के साथ फोटो पोस्ट हुआ था। इसमें दोनों के 12 साल से रिलेशनशिप में होने का दावा किया गया था। कुछ देर बाद यह पोस्ट डिलीट हो गया और एक नए पोस्ट में तेज प्रताप की ओर से अकाउंट हैक होने का दावा किया गया था। हालांकि, कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर तेज प्रताप और अनुष्का के कई फोटो वायरल होने लग गए। इसके अगले दिन लालू यादव ने अपने बड़े बेटे को आरजेडी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया और परिवार से भी बेदखल करने की घोषणा की थी।

Share:

  • पाक-चीन से बांग्लादेश ने बनाई दूरी; भारत को घेरने का प्लान फेल

    Fri Jun 27 , 2025
    ढाका। चीन के कुनमिंग में 19 जून को आयोजित त्रिपक्षीय बैठक के बाद चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश (China, Pakistan-Bangladesh) को लेकर जिस संभावित गठजोड़ की अटकलें लगाई जा रही थीं, उन पर बांग्लादेश (Bangladesh) ने अब खुद विराम लगा दिया है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के विदेश मामलों के सलाहकार एम. तौहीद हुसैन ने साफ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved