img-fluid

तेजप्रताप ने कर दिया खुलासा… किस पार्टी से लड़ेंगे चुनाव, सीट का भी किया चयन

July 25, 2025

पटनाः बिहार (Bihar) की सियासत (Politics) में इस वक्त तेज हलचल है और उसी के बीच तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है. उन्होंने यह साफ कर दिया है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में किस सीट (Seat) से चुनाव लड़ सकते हैं और पार्टी से दूरी के संकेतों के बीच यह भी कहा कि अब मैदान में उतरना ही होगा.

तेज प्रताप यादव ने अपने बयान में कहा कि वे महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. उन्होंने कहा कि वहां की जनता लगातार उनसे संपर्क में है और चाहती है कि वे एक बार फिर मैदान में उतरें. महुआ की महान जनता कह रही है कि आप यहां से आकर फाइट कीजिए. वहां मैंने पहले भी काम किया है, मेडिकल कॉलेज, अस्पताल, एंबुलेंस, सड़क सभी तरह के विकास करवाएं हैं. जनता से मेरा पुराना नाता है.


तेज प्रताप यादव निर्दलीय चुनाव भी लड़ सकते हैं. उन्होंने इस पर साफ संकेत देते हुए कहा कि हम दरवाजे में बैठने वाले नहीं हैं. हमें किसी न किसी रूप में मैदान में आना होगा. चाहे पार्टी का टिकट मिले या न मिले, अगर हम निर्दलीय जीतते हैं तो भी परिवार को गर्व ही होगा. उन्होंने दूसरे पार्टी से चुनाव लड़ने के सवाल को सिर से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि मैं निर्दलीय चुनाव लडूंगा. मुझे ऑफर तो बहुत मिल रहे हैं पर मैं किसी अन्य पार्टी से चुनाव नहीं लड़ने जा रहा हूं.

राजनीतिक गलियारों में अटकलें हैं कि अगर तेजस्वी यादव भी महुआ से उतरते हैं तो दोनों भाइयों का आमना-सामना हो सकता है. इस पर तेज प्रताप ने भावनात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाई से लड़ना बहुत मुश्किल है. अगर तेजस्वी महुआ से लड़ेंगे तो मैं राघोपुर चला जाऊंगा. टकराव की कोई स्थिति नहीं है. तेजप्रताप ने तेजस्वी यादव को भविष्य मे मुख्यमंत्री बनने की शुभकामनाएं देते हुए कहा, तेजस्वी यादव एकदम जीते, आगे बढ़े, ऊंचाइयों को प्राप्त करें. बड़े भाई होने के नाते छोटे भाई को आशीर्वाद है.

तेज प्रताप यादव के इस बयान से साफ है कि वे इस बार महुआ से चुनावी मैदान में उतरने को लेकर गंभीर हैं. हालांकि वे किस पार्टी से लड़ेंगे यह अभी तक पूरी तरह स्पष्ट नहीं है. लेकिन उनके निर्दलीय लड़ने के संकेत राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन चुके हैं. अब देखना यह है कि आरजेडी उन्हें वापस मंच पर लाती है या तेज प्रताप एक अलग राह चुनकर अपने राजनीतिक अस्तित्व को नई दिशा देने की कोशिश करते हैं.

Share:

  • Flood in Bihar: Danger mark crossed in 6 areas, water level reached warning level in many areas

    Fri Jul 25 , 2025
    Patna: Bihar is once again in the grip of a major crisis due to rising water level and helpless system. Ganga has crossed the danger mark, affecting more than nine districts of the state. According to the Central Water Commission, 6 river-monitoring stations have crossed the danger mark and nine stations have crossed the warning […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved