img-fluid

तेज प्रताप यादव को जान का खतरा? सम्राट चौधरी से भी मांगी सुरक्षा

December 26, 2025

पटना। जनशक्ति जनता दल (JJD) के अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने खुद पर जान का खतरा बताया है। उनकी ओर से पटना के सचिवालय थाने में केस दर्ज कराया है। तेज प्रताप (Tej Pratap Yadav) ने अपनी ही पार्टी के पूर्व प्रवक्ता संतोष रेणु यादव पर धमकी देने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने राज्य के डिप्टी सीएम एवं गृह मंत्री सम्राट चौधरी से भी सुरक्षा की गुहार लगाई है।

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने गुरुवार को सचिवालय थाने में अपनी पार्टी जेजेडी के पूर्व पदाधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने संतोष रेणु यादव पर पार्टी की विचारधारा से अलग काम करने, धमकाने और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया। पूर्व मंत्री ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। थानेदार ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



बता दें कि जेजेडी के प्रवक्ता रह चुके संतोष रेणु यादव को पिछले दिनों तेज प्रताप ने पद से हटा दिया था। इसके बाद संतोष ने जेजेडी से इस्तीफा दे दिया। जेजेडी चीफ ने संतोष रेणु पर बिहार पुलिस बहाली में दलाली करने का आरोप लगाते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई की थी। इसके बाद दोनों नेताओं के बीच सोशल मीडिया पर जुबानी जंग छिड़ गई।

तेज प्रताप यादव ने संतोष रेणु को लीगल नोटिस भी भेजा था। इसके बाद संतोष ने जेजेडी चीफ पर जातिवादी राजनीति करने और कार्यकर्ताओं का अपमान करने का आरोप लगाया। सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने तेज प्रताप से कहा कि वह पैसे और पावर के अहंकार में आ गए हैं।
तेज ने सम्राट से मांगी सुरक्षा

रिपोर्ट्स के अनुसार, तेज प्रताप यादव ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से भी सुरक्षा की मांग की है। बताया जा रहा है कि उन्होंने गृह मंत्री को पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि उन्हें संतोष रेणु से लगातार धमकियां मिल रही हैं और राज्य सरकार अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराए।

Share:

  • राहुल सेठी और आशीष यादव बने अतिरिक्त महाधिवक्ता, मध्यप्रदेश शासन ने जारी किए आदेश

    Fri Dec 26 , 2025
    इंदौर/भोपाल: मध्यप्रदेश (MP) शासन के विधि और विधायी कार्य विभाग ने गुरुवार को बड़ा निर्णय लेते हुए इंदौर (Indore) के वरिष्ठ अधिवक्ताओं (Senior advocates) की नई नियुक्तियां की हैं। शासन द्वारा जारी आधिकारिक आदेश के अनुसार, राहुल सेठी (Rahul Sethi) और आशीष यादव (Ashish Yadav) को इंदौर में अतिरिक्त महाधिवक्ता नियुक्त किया गया है। मुख्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved