
पटना। राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) से निकाले गए तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) आज नए राजनीतिक दल (New Political Party) या संगठन का ऐलान कर सकते हैं। वे आज शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) को संबोधित करने वाले हैं। माना जा रहा है कि वे इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में नए राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर सकते हैं।
तेज प्रताप यादव को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने आरजेडी से निकाल दिया था। अनुष्का यादव के साथ उनकी तस्वीर आने के बाद पार्टी की ओर से यह कदम उठाया गया था। आरजेडी और परिवार से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप पिछले कुछ दिनों से अपने लिए नई भूमिका के लिए प्रयासरत थे।
तेज प्रताप यादव का यह कदम खुद आरजेडी के लिए टेंशन की वजह बन सकती है। क्योंकि विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा वक्त बाकी नहीं रह गया है। ऐसे में अगर तेज प्रताप यादव नई पार्टी का ऐलान करते हैं तो यह आरजेडी के लिए असहज स्थिति हो सकती है।
तेज प्रताप यादव अगर नई पार्टी बनाते हैं तो बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड उन्हें हथियार बनाने का मौका नहीं चूकेंगे। ऐसे में आरजेडी के लिए नई मुश्किलें खड़ी होंगी। बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड की ओर से यह पूरी कोशिश होगी कि वह लालू परिवार में फूट का भरपूर फायदा उठाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved