
पटना. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की सोमवार को अचानक तबीयत फिर बिगड़ गई. पेट में तकलीफ के कारण मीठापुर स्थित एक निजी जांच केंद्र पर उनका अल्ट्रासाउंड करवाया गया. पेट में दर्द की शिकायत के चलते डॉक्टर ने उन्हें आराम की सलाह दी है. तेजप्रताप आज महंगाई के खिलाफ आरजेडी के हल्ला बोल कार्यक्रम को हरी झंड़ी दिखाने पार्टी कार्यालय पहुंचे थे.
वहीं से अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद आनन-फानर में उन्हें सगुना मोड़ स्थित अस्पताल ले जाया गया. इससे पहले, 6 जुलाई को भी उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. आनन-फानन में फैमिली डॉक्टर को उनके आवास पर बुलाया गया था. तेज प्रताप की तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिलते ही फौरन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भागते हुए उनके आवास पर मिलने पहुंचे थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved