
पटना। लालू प्रसाद (Lalu Prasad) के बेटे और विधायक तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने अब नया ऐलान कर अपने विरोधियों (Opponents) के माथे पर पसीना (Sweating) ला दिया है। तेज प्रताप ने ऐलान किया है कि वह 30 जून से अपने आवास (Residence) पर जनता दरबार (Janta Darbar) शुरू करेंगे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी शेयर की है।
तेज प्रताप ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा-जनता का दरबार, जनसमस्याओं का सीधा समाधान,आपके बीच, आपकी आवाज़ बनने के लिए तत्पर, आइए साथ मिलकर रचें बिहार का नया अध्याय,सदैव आपके साथ ,सदैव बिहार के साथ..सोमवार दिनांक 30 जून से 26 एम स्ट्रेड रोड स्थित मेरे आवास से जनता दरबार शाम 6 से 8 बजे तक होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved