img-fluid

क्रिकेट की पिच पर फ्लॉप साबित हुए थे तेजस्वी यादव, जानिए कैसा रहा इनका क्रिकेट कैरियर

August 11, 2022

नई दिल्‍ली । बिहार (Bihar) की राजनीति में पिछले कुछ दिनों में काफी उठापटक देखने को मिली। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने एनडीए का साथ छोड़ दिया और एक बार फिर महागठबंधन के साथ सरकार बनाई। वह रिकॉर्ड आठवीं बार मुख्यमंत्री बने। नीतीश के फैसले के बाद राजद (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) काफी खुश हैं।

32 साल के तेजस्वी दूसरी बार बिहार के उप-मुख्यमंत्री बने हैं। तेजस्वी इससे पहले भी 2015 में उप-मुख्यमंत्री का पद संभाल चुके हैं। राजनीति से इतर तेजस्वी की एक और खास पहचान है। उनका क्रिकेट से भी खास नाता रहा है। तेजस्वी टीम इंडिया के सफल कप्तान रह चुके विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ भी एक ही टीम से क्रिकेट (Cricket) खेल चुके हैं।

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत क्रिकेट से ही की थी, लेकिन वह इसमें विफल रहे। तेजस्वी को मध्यक्रम का एक बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता था। क्रिकेट में ज्यादा मौका नहीं मिलने के बाद तेजस्वी ने राजनीति का दामन थाम लिया। हम आपको तेजस्वी के क्रिकेट करियर की पूरी जानकारी दे रहे हैं।

सिक्योरिटी गार्ड्स को मैदान से दूर रखते थे तेजस्वी
तेजस्वी का जन्म नौ नवंबर, 1989 को पटना में हुआ था। 11 साल की उम्र में तेजस्वी सीनियर कोच एमपी सिंह की देखरेख में क्रिकेट की ट्रेनिंग लेने लगे थे। कोच सिंह ने कभी अपने एक इंटरव्यू में कहा था- तेजस्वी का लगाव क्रिकेट से काफी ज्यादा रहा है। वह जब मैदान में पहुंचते थे, तो अपने सिक्योरिटी गार्ड्स को मैदान से दूर रहने कहते थे। वह ऐसा इसलिए करते थे ताकि बाकी लड़कों का ध्यान भंग न हो।


सीनियर करियर में सात मैच खेले तेजस्वी यादव
तेजस्वी ने अपने पूरे करियर में सिर्फ सात मैच खेले। इसमें एक रणजी मैच, दो लिस्ट-ए मैच और तीन टी-20 मैच शामिल हैं। अपने करियर में तेजस्वी ने कुल मिलाकर 37 रन बनाए और एक विकेट लिए। तेजस्वी ने क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2009 में की थी। 20 अक्तूबर 2009 को वह झारखंड के लिए त्रिपुरा के खिलाफ टी-20 मैच खेलने उतरे थे। अपने पहले मैच में न तो वह गेंदबाजी कर सके और न ही बल्लेबाजी।

एक रणजी मैच खेल चुके तेजस्वी यादव
तेजस्वी ने अपना पहला रणजी मैच 10 नवंबर 2009 को विदर्भ के खिलाफ खेला था। इस मैच में वह पहली पारी में एक रन और दूसरी पारी में 19 रन बना सके थे। इसके अलावा तेजस्वी ने गेंदबाजी में 17 रन दिए और कोई विकेट हासिल नहीं कर सके। तेजस्वी ने अपना पहला लिस्ट-ए मैच 14 फरवरी 2010 को ओडिशा के खिलाफ खेला था। इस मैच में वह नौ रन बना सके थे और गेंदबाजी में बिना कोई विकेट लिए 13 रन लुटाए थे।

आईपीएल में भी हिस्सा ले चुके तेजस्वी यादव
तेजस्वी को पहला विकेट त्रिपुरा के खिलाफ लिस्ट-ए मैच में मिला। यह उनके करियर का आखिरी मैच साबित हुआ। तेजस्वी इसके अलावा आईपीएल में भी हिस्सा ले चुके हैं। 2008 से लेकर 2012 के बीच तेजस्वी चार सीजन दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) टीम का हिस्सा रहे। हालांकि, उन्हें कभी टीम ने प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया। तेजस्वी को मिडिल ऑर्डर का बल्लेबाज माना जाता था। साथ ही वह तेज गेंदबाजी की भी क्षमता रखते थे।

लालू प्रसाद का बेटे को लेकर मजेदार जवाब
चार सीजन आईपीएल का हिस्सा रहने के बावजूद खेलने का मौका नहीं मिलने पर राजद प्रमुख और तेजस्वी के पिता लालू प्रसाद से जब इस बारे में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा था- कम से कम मेरे बेटे को खिलाड़ियों को पानी पिलाने का मौका तो मिला। चारों सीजन तेजस्वी एक्स्ट्रा प्लेयर की तौर पर दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में रहे और खिलाड़ियों को पानी पिलाते रहे थे।

विराट कोहली के साथ खेल चुके
माना जाता है कि तेजस्वी कवर ड्राइव लगाने में माहिर थे। अब वह राजनीति के क्षेत्र में खूब कवर ड्राइव लगा रहे हैं। वह दिल्ली की अंडर -17 और अंडर -19 क्रिकेट टीम में विराट कोहली के साथ भी खेल चुके हैं। कई मीडिया रिपोर्टस में तो यह भी दावा किया गया है कि तेजस्वी दिल्ली की अंडर-15 टीम में विराट कोहली के कप्तान रह चुके हैं। तेजस्वी को 2008 में विश्व कप विजेता अंडर -19 भारतीय क्रिकेट टीम के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ियों की सूची में रखा गया था। तेजस्वी को क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत में महेंद्र सिंह धोनी की तरह लंबे बाल रखना पसंद था।

तेजस्वी यादव का क्रिकेट करियर

मैचबल्लेबाजी
प्रदर्शन
गेंदबाजी
प्रदर्शन
सालप्रारूप
झारखंड vs त्रिपुरा51/102010लिस्ट-ए
झारखंड vs ओडिशा90/132010लिस्ट-ए
झारखंड vs विदर्भ1 और 190/172009रणजी
झारखंड vs ओडिशा30/362009टी20
झारखंड vs असम0/62009टी20
झारखंड vs बंगाल0/82009टी20
झारखंड vs त्रिपुरा2009टी20

Share:

  • नीतीश कुमार के पास ही रहेगा गृह मंत्रालय, BJP वाले सभी मंत्रालय संभालगे तेजस्वी यादव

    Thu Aug 11 , 2022
    पटना। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बुधवार को आठवीं बार मुख्यमंत्री पद(chief minister post) की शपथ ली है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री बने हैं। इस महीने के अंत में विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र के दौरान महागठबंधन की नई सरकार सदन(new government house) के पटल पर विश्वास मत हासिल करेगी। विश्वास मत से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved