img-fluid

चुनाव से पहले नीतीश कुमार सरकार पर भड़के तेजस्वी यादव, बोले- अब 22 साल बाद क्यों…

June 27, 2025

पटनाः बिहार (Bihar) में चुनाव (Election) से पहले सभी पार्टियों ने एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा (Front) खोल दिया है. अब आरजेडी नेता (RJD Leader) तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने चुनाव आयोग (Election Commission) के मतदाना सूची (Voter List) सत्यापन वाले फैसले को लेकर नीतीश सरकार (Nitish Government) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गरीबों से क्यों कागज मांगे जा रहे हैं. उनसे वो दस्तावेज मांगे जा रहे, जो उनके पास नहीं हैं. यानी सरकार उनके वोट का अधिकारी छीनने की योजना बना रही है.


उन्होंने कहा कि गरीबों से ऐसे कागजात मांगे जा रहे हैं. जो उनके पास नहीं हैं. ये लोग वंचितों, दलितों और शोषितों ने उनके मतदान का अधिकार छीनना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि पिछली बार 22 साल पहले 2 साल में ये काम पूरा हो पाया था. लेकिन इस बार सिर्फ 25 दिन में ये काम किया जाने वाला है. क्या ये संभव है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में बारिश की वजह से लोग मुसीबत में हैं और चुनाव आयोग उनसे कागजात मांग रहा है. मौसम के मद्देनजर भी यह ठीक समय नहीं है.

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि पहले उनका मतदाता सूची से नाम काटेंगे. राशन देना बंद करेंगे और फिर सभी योजनाओं समेत पेंशन मिलना भी बंद हो जाएगी. उन्होंने कहा कि ये लोग आधार कार्ड और मनरेगा कार्ड को भी मान्य नहीं मान रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग गरीबों, वंचितों का अधिकार छीनना चाहते हैं. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जब लोकसभा का चुनाव उसी सूची पर हुआ, तो बिहार चुनाव के लिए नई सूची बनाने की क्यों जरूरत पड़ रही है. उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट के सत्यापन का फैसला गरीबों के हित में नहीं है.

Share:

  • बच्चे की डिलीवरी होने वाली थी, पेट में दवाई लगाने के बजाए रगड़ दिया एसिड; पांच मिनट में ही...

    Fri Jun 27 , 2025
    जालना: जालना जिले (Jalna District) के भोकरदन ग्रामीण अस्पताल (Rural Hospital) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. अस्पताल में एक गर्भवती महिला (Pregnant Woman) को सोनोग्राफी (Sonography) के लिए भर्ती किया गया था, लेकिन जांच से पहले नर्स (Nurse) ने जेली की जगह गलती से एसिड (Acid) लगा दिया. 28 साल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved