
पटना। राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने आज बिहार (Bihar) की जनता से एक बड़ा वादा किया है। उन्होंने हर ‘घर सरकारी नौकरी’ (Government Jobs) का वादा करते हुए कहा कि सरकार बनने के 20 दिन के अंदर वे इस संबंध में एक अधिनियम (Act) बनाएंगे। उन्होंने कहा कि इस अधिनियम के लागू होते ही 20 महीने के अंदर हर परिवार के पास सरकारी नौकरी होगी।
तेजस्वी ने पटना में आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारी सरकार बनते ही जिस परिवार के पास सरकारी नौकरी नहीं है उन्हें भी सरकारी नौकरी मिलेगी। सरकार बनने के 20 दिनों के अंदर अधिनियम बनाया जाएगा और सरकार उन परिवारों को नौकरी देगी जिनके घर में कोई सरकारी नौकरी नहीं करता है। उन्होंने कहा कि 20 महीने में ऐसा कोई घर नहीं होगा जहां सरकारी नौकरी नहीं होगी। तेजस्वी ने कहा कि ये मेरा प्रण है, किसी को ठगने का काम नहीं कर रहे हैं।
तेजस्वी ने सरकार में रहते हुए अपने कार्यकाल का भी उल्लेख किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ‘मेरा कर्म बिहार है और मेरा धर्म बिहार है’। उन्होंने कहा कि हमारी पूरी कोशिश होगी कि बिहार को तरक्की के रास्ते पर ले जाएं। तेजस्वी यादव ने हर घर में सरकारी नौकरी का वादा करते हुए नारा दिया। उन्होंने कहा-“हो सरकार में भागीदारी, हर युवा की हो हिस्सेदारी, इसलिए तेजस्वी सरकार देगी, हर परिवार को नौकरी सरकारी।”
तेजस्वी ने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘एनडीए पिछले 20 साल में युवाओं को रोजगार देने में विफल रही। हम सत्ता में आने के 20 दिनों के भीतर यह अधिनियम लाएंगे और 20 महीनों के भीतर इसे पूरी तरह लागू कर देंगे।’’ पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान भी मैंने सरकारी नौकरियों का वादा किया था। मेरी सरकार के दौरान पांच लाख नौकरियां दी गईं। आप कल्पना कर सकते हैं कि अगर मुझे पूरा पांच साल का कार्यकाल मिला होता तो क्या कुछ संभव हो सकता था।’’
तेजस्वी (35) ने दावा किया ‘‘बिहार के युवाओं को अब झूठे वादों की नहीं, ठोस रोजगार नीति की उम्मीद करनी चाहिए। हमारी प्राथमिकता हर परिवार में रोजगार की गारंटी सुनिश्चित करना है।’’ तेजस्वी ने राज्य की राजग सरकार को नकलची सरकार करार देते हुए कहा इस सरकार के पास अपना कोई ‘विज़न’ नहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved