img-fluid

‘बिहार अधिकार यात्रा’ के दौरान अनोखे अंदाज में दिखे तेजस्वी, घोड़े पर सवार होकर मोकामा में दी अनंत सिंह को चुनौती

September 18, 2025

पटना। राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने अपनी ‘बिहार अधिकार यात्रा’ (Bihar Adhikar Yatra) के दौरान अनोखे अंदाज में जनता का दिल जीतने की कोशिश की है। 16 सितंबर को शुरू हुई इस यात्रा में तेजस्वी ने पटना, नालंदा और जहानाबाद में ताबड़तोड़ रैलियां की हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा उनका मोकामा विधानसभा में घोड़े पर सवार होकर प्रवेश, जहां उन्होंने पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह के गढ़ में उन्हें ललकारा है। बता दें कि अपनी इस यात्रा के जरिए तेजस्वी RJD कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने की कोशिश कर रहे हैं।


बख्तियारपुर से बेगूसराय जाते समय तेजस्वी ने बाढ़ और मोकामा (Mokama) के बीच अपने ‘रथ’ से उतरकर घोड़े पर सवारी (Horse Riding) की। सड़कों पर उमड़ी भारी भीड़ का अभिवादन करते हुए वे आशीर्वाद लेते नजर आए। मोकामा में, जो अनंत सिंह (Anant Singh) का गढ़ माना जाता है, तेजस्वी घोड़े पर सवार होकर अलग ही अंदाज में दिखे। उनके पीछे समर्थकों का भारी हुजूम चल रहा था। उनके इस अनोखे अंदाज ने जनता का ध्यान अच्छी तरह खींचा है और उनकी ‘बिहार अधिकार यात्रा’ के दौरान समर्थकों का हुजूम देखने को मिल रहा है।

Share:

  • लैडिंग के लिए पहुंचा जहाज... तो सो गया एयर ट्रैफिक कंट्रोलर, 18 मिनट तक ऊपर ही चक्कर लगाता रहा विमान

    Thu Sep 18 , 2025
    पेरिस। फ्रांस (France) की राजधानी पेरिस (Peris) से कोर्सिका (Corsica) जा रही फ्लाइट (Flight) के यात्रियों (Passengers) की जान उस वक्त आफत में फंस गई, जब विमान (Plane) की लैंडिंग से पहले ही एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (Air Traffic Controller) सो (Sleep) गया। इसके बाद विमान 18 मिनट तक हवा में ही चक्कर लगाता रहा। घटना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved