img-fluid

तेजस्वी यादव का ऐलान- सरकार बनी तो बनेगा युवा आयोग, लागू होगी 100% डोमिसाइल नीति

June 26, 2025

पटना: बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के नजदीक आते ही घोषणाओं का दौर शुरू हो गया है. इसी क्रम में आरजेडी नेता (RJD Leader) तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पटना के बापू सभागार (Bapu Auditorium) में आयोजित कार्यक्रम युवा संसद (Yuva Sansad) में कई बड़े ऐलान किए. तेजस्वी यादव ने मंच से खुद को सीएम का मौका देने की बात कही. उन्होंने कहा, “मुझे एक मौका दें, मैं करके दिखाऊंग. मैं इन लोगों की तरह गाली नहीं दूंगा, सिर्फ बातें नहीं होंगी, काम होगा.” छात्र युवा संसद में तेजस्वी ने बड़ी घोषणा की. तेजस्वी यादव ने कहा- ”उनकी सरकार बनने पर युवा आयोग बनाया जाएगा, बिहार में 100 फीसदी डोमिसाइल नीति (Domicile Policy) लागू की जाएगी”.

वहीं इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार में परीक्षा के लिए फॉर्म का शुल्क माफ किया जाएगा, एक साल में 275 दिन पढ़ाई की गारंटी दी जाएगी और छात्रों को 80 फीसदी उपस्थिति जरूरी होगी. सभी स्नातक पास को जिस परीक्षा की तैयारी करनी है, उसकी व्यवस्था सरकार करेगी. तेजस्वी ने मंच से कहा कि लोगों ने एनडीए को 20 साल दिए, मुझे सिर्फ 20 महीने दें, मैं करके दिखाऊंगा. जो काम 20 साल में नहीं हुआ, वह 20 महीने में करके दिखाऊंगा.

तेजस्वी यादव ने कहा कि वे ऐसी सरकार चाहते हैं जो राज्य को एजुकेशनल हब बनाए, इंडस्ट्रियल पार्क विकसित करे और भरपूर रोजगार उपलब्ध कराए, ताकि वे किसी अन्य राज्य में नौकरी करने के बजाय अपने राज्य के मालिक बन सकें. नीतीश कुमार अब अचेत अवस्था में हैं, उनकी सरकार नकलची है, उनके पास कोई विजन या रोडमैप नहीं है, जिस दिन 8 करोड़ युवा एकजुट होकर आवाज उठाएंगे, उस दिन बिहार बदलेगा. अगर सभी युवा एकजुट हो गए तो जातीय गणित खत्म हो जाएगा और 2025 इसका गवाह बनेगा.

तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री बिहार आते हैं, लेकिन चीनी मिल की बात नहीं करते. अब एमडीए के जुमले को युवाओं ने कूड़े में फेंक दिया है. अब बिहार का युवा नीति भी बनाएगा और नेतृत्व भी करेगा. एनडीए नफरत की राजनीति करती है, जबकि आरजेडी मुहब्बत और विकास की राजनीति करती है. अब विचारों में नहीं, बदलाव की क्रांति होनी चाहिए. बिहार में दो उपमुख्यमंत्री हैं, एक लाउड माउथ और दूसरा फाउल माउथ. नीतीश सरकार संभालने के लायक नहीं है, और बीजेपी के पास कोई सीएम का चेहरा नहीं है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष खुद को गाली की डिक्शनरी कहते हैं. मंगल पांडेय स्वास्थ्य मंत्री हैं, पर उन्होंने कभी किसी अस्पताल में छापा नहीं मारा. एक दलित लड़की को बेड नहीं मिला और उसकी मौत हो गई.


तेजस्वी ने विश्वविद्यालयों से 15 साल से पास होने वाले छात्रों का IAS न बनने पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि 3 लाख शिक्षक पद खाली हैं, और मैंने जब सरकार में आया तो पदों को भरने का काम किया. तेजस्वी ने अशोक चौधरी पर बड़ा हमला किया, जिनके दामाद का RSS कोटे से आयोग में चयन हुआ है. उन्होंने पूछा कि क्या किसी ने उन्हें पढ़ते और परीक्षा देते देखा है? तेजस्वी ने सरकार पर नकल करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मैंने पेंशन की बात की तो सरकार टेंशन में आ गई और पेंशन का ऐलान कर दिया, लेकिन यह भी नहीं बताया कि पेंशन कब मिलेगा.

तेजस्वी ने मंच से कहा कि लोगों ने एनडीए को 20 साल दिए, मुझे सिर्फ 20 महीने दें, मैं करके दिखाऊंगा. जो काम 20 साल में नहीं हुआ, वह 20 महीने में करके दिखाऊंगा. तेजस्वी ने गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवार के बच्चों के लिए हर दिन एक ग्लास दूध और एक अंडा देने की घोषणा की. उन्होंने बच्चों के कुपोषण को दूर करने और 5वीं कक्षा के बच्चों की गणित, विज्ञान और अंग्रेजी की पढ़ाई पर जोर देने का वादा किया. 8वीं कक्षा के बच्चों को फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने की ट्रेनिंग दी जाएगी. तेजस्वी ने वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी और 2 हजार एकड़ में एजुकेशनल सिटी बनाने का वादा किया. हर स्कूल में लाइब्रेरी और डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधा दी जाएगी, और एक घंटा लाइब्रेरी में पढ़ाई अनिवार्य होगी.

तेजस्वी ने कहा कि बिहार के नवजवानों की जवानी को बर्बाद नहीं होने देंगे. एनडीए वाले सिर्फ जंगलराज की बात करते रहेंगे, आप सिर्फ जॉब्स की बात करें. उन्होंने छात्रों के बीच कलम बांटी और कहा कि पेंसिल की लिखावट मिटाई जा सकती है. लेकिन, कलम की लिखावट नहीं. इस कलम से बिहार की तकदीर बदलेगी. तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर बड़ा हमला किया और कहा कि हम कलम बांट रहे हैं और वे बंदूक बांट रहे हैं. अब सरकार मान गई है कि बिहार में जंगलराज है. वे मान चुके हैं कि बिहार लॉ एंड ऑर्डर संभाल नहीं सकता, अब कह रहे हैं कि हथियार लेकर खुद संभालिए. तेजस्वी ने नीतीश की मिमिक्री करते हुए कहा, “बिहार में कुछ बचेगा जी, कुछ रहेगा जी, सब खत्म हो जाएगा.”

तेजस्वी ने कहा कि वे 20 सालों की चौपट राज की कमी गिनाने के बजाए सिर्फ विकास का काम करेंगे. विरोधियों की कमी नहीं गिनाएंगे, बल्कि काम करके दिखाएंगे. उन्होंने कहा कि बिहार वोटर लिस्ट से वोटर को हटाने की साजिश चल रही है, जिन्हें राशन मिल रहा है, उनके नाम वोटर लिस्ट से हटाए जा रहे हैं. अगले महीने से बिहार में काम शुरू किया जा रहा है. इस साजिश पर सबको ध्यान देना होगा और देखना होगा कि उनका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं. तेजस्वी ने चुनाव आयोग के साथ भी लड़ने का संकल्प लिया.

Share:

  • शुभांशु शुक्ला का ड्रैगन यान सफलतापूर्वक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंच गया - 14 दिन अंतरिक्ष में रहेंगे

    Thu Jun 26 , 2025
    नई दिल्ली । शुभांशु शुक्ला का ड्रैगन यान (Shubhanshu Shukla’s Dragon Spacecraft) सफलतापूर्वक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंच गया (Successfully reached the ISS), वे 14 दिन अंतरिक्ष में रहेंगे (Will stay in space for 14 Days) । भारत ने 40 साल बाद यह कीर्तिमान दोहराया है। शुभांशु ऐसा करने वाले राकेश शर्मा के बाद भारत के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved