
पटना। बिहार (Bihar) विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) की तैयारियों में सभी पार्टियां जुटी हुई हैं। इस बीच आरजेडी नेता (RJD Leader) तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही हैं। चुनाव आयोग (Election Commission) ने उन्हें नोटिस जारी किया है और 2 वोटर आई कार्ड (Voter ID Card) के संबंध में जवाब मांगा है।
चुनाव आयोग के अनुसार, तेजस्वी यादव की प्रेस वार्ता के दौरान दिखाए गए ईपिक संख्या RAB2916120 की जांच की जाएगी। आयोग ने तेजस्वी यादव से इसकी मूल प्रति मांगी है, जिसके लिए चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है। प्राथमिक जांच के अनुसार, तेजस्वी को ईपिक कार्ड का विवरण (कार्ड की मूल प्रति सहित) आयोग को उपलब्ध कराने को कहा गया है ताकि इसकी गहन जांच की जा सके।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved