
पटना । लोजपा प्रमुख चिराग पासवान (LJP chief Chirag Paswan) ने कहा कि तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) नीतीश कुमार के नाम पर (On the name of Nitish Kumar) भ्रम फैला रहे हैं (Is Spreading Confusion) । राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार भले ही एनडीए में हों, लेकिन हैं हमारे साथ। इस पर लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा ।
उन्होंने कहा, “साथ न होने के बावजूद तेजस्वी यादव राजनीतिक लाभ के लिए हमारे मुख्यमंत्री का नाम ले रहे हैं। नीतीश कुमार के नाम पर तेजस्वी भ्रम फैला रहे हैं।“ उन्होंने आगे कहा, “तेजस्वी यादव जागरूक जनता को बहला-फुसला नहीं सकते। वो जमाना जा चुका है जब लोगों को बहला-फुसला कर वोट ले लिया जाता था।“
उन्होंने कहा, “पांचवें चरण का चुनाव नजदीक होने के बावजूद इंडी गठबंधन के घटक दल अभी तक साथ नहीं दिखे हैं, जबकि बीते दिनों पीएम मोदी की रैली से हमारे गठबंधन की एकजुटता प्रदर्शित हुई थी।“ उन्होंने कहा, “गांधी परिवार को बिहार की कोई चिंता नहीं है। उनके नेता एक साथ किसी बड़े मंच पर नजर नहीं आए।“
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved