
हैदराबाद । तेलंगाना में एक और मंत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तेलंगाना के परिवहन मंत्री मंत्री पुव्वाडा अजय कुमार ने ट्विट कर खुलासा किया कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मंत्री ने बताया कि अस्वस्थ होने पर उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया था। उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
उन्होंने बताया कि वह घर पर ही आइसोलेशन में हैं। उन्होंने अपने समर्थकों से अपील की कि जो भी उनसे मिले हैं, वे सभी आइसोलेशनमें रहे और अपन कोरोना टेस्ट करवा लें। मंत्री ने अपने ट्वीट में यह भी कहा कि इस समय उनका स्वास्थ्य ठीक हैं और कोरोना के मामूली लक्षण पाए गए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved