
डेस्क: तेलंगाना में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल परियोजना की आंशिक रूप से ध्वस्त सुरंग में फंसे सात लोगों की तलाश जारी है. हादसे को 19 दिन हो गए हैं. एसएलबीसी परियोजना सुरंग में 22 फरवरी को हुए हादसे में इंजीनियर और मजदूरों समेत आठ लोग फंस गए थे. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, भारतीय सेना, नौसेना तथा अन्य एजेंसियों के विशेषज्ञ उन्हें निकालने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं.
खबर के मुताबिक, आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि फंसे हुए लोगों तक पहुंचने के लिए नए प्रयास के तहत एनडीआरएफ, सरकारी खनन कंपनी सिंगरेनी कोलियरीज, खनिकों और अन्य एजेंसियों के कर्मी बुधवार सुबह उपकरण लेकर सुंरग में घुसे.
हैदराबाद की रोबोटिक्स कंपनी की एक टीम ने मंगलवार सुबह कृत्रिम मेधा आधारित कैमरे से लैस एक रोबोट के साथ सुरंग में प्रवेश किया. इसके अलावा 110 बचावकर्मी भी तैनात किए गए. बचावकर्मियों के वास्ते जोखिम को कम करने के लिए तेलंगाना सरकार ने रोबोट के उपयोग को बढ़ाने का निर्णय लिया है, क्योंकि सुरंग के अंदर पानी और कीचड़ होने के कारण बड़ी चुनौती पेश आ रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved