img-fluid

तेलंगाना हादसा: 19वें दिन भी ऑपरेशन जारी, फंसे हुए हैं सात लोग

March 12, 2025

डेस्क: तेलंगाना में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल परियोजना की आंशिक रूप से ध्वस्त सुरंग में फंसे सात लोगों की तलाश जारी है. हादसे को 19 दिन हो गए हैं. एसएलबीसी परियोजना सुरंग में 22 फरवरी को हुए हादसे में इंजीनियर और मजदूरों समेत आठ लोग फंस गए थे. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, भारतीय सेना, नौसेना तथा अन्य एजेंसियों के विशेषज्ञ उन्हें निकालने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं.

खबर के मुताबिक, आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि फंसे हुए लोगों तक पहुंचने के लिए नए प्रयास के तहत एनडीआरएफ, सरकारी खनन कंपनी सिंगरेनी कोलियरीज, खनिकों और अन्य एजेंसियों के कर्मी बुधवार सुबह उपकरण लेकर सुंरग में घुसे.


हैदराबाद की रोबोटिक्स कंपनी की एक टीम ने मंगलवार सुबह कृत्रिम मेधा आधारित कैमरे से लैस एक रोबोट के साथ सुरंग में प्रवेश किया. इसके अलावा 110 बचावकर्मी भी तैनात किए गए. बचावकर्मियों के वास्ते जोखिम को कम करने के लिए तेलंगाना सरकार ने रोबोट के उपयोग को बढ़ाने का निर्णय लिया है, क्योंकि सुरंग के अंदर पानी और कीचड़ होने के कारण बड़ी चुनौती पेश आ रही है.

Share:

  • गरीब कल्याण, नारी सशक्तिकरण, युवाओं के रोजगार वाला बजट: CM मोहन यादव

    Wed Mar 12 , 2025
    भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने कार्यकाल का दूसरा बजट लेकर आए हैं. उन्होंने राज्य सरकार के बजट को समग्र विकास वाला बताया है. उन्होंने कहा कि इसमें समाज के हर वर्ग के हित का विशेष ख्याल रखा गया है. सीएम यादव ने कहा कि हम अपने विकास के संकल्प को यशस्वी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved