नई दिल्ली। क्रिसमस (Christmas) से पहले तेलंगाना में नया राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी (Revanth Reddy) द्वारा राज्य में क्रिसमस मनाए जाने का श्रेय सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को दिए जाने पर भाजपा ने इसे ईसाई समुदाय का अपमान करार दिया है। भाजपा की तरफ से सीएम के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा गया कि कांग्रेस अति-चापलूसी में उलझी हुई है, जिस बात का कोई औचित्य ही नहीं है, उसे भी चापलूसी में शामिल कर लिया जाता है।
रेवंत रेड्डी के इस बयान पर पलटवार करते हुए प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि तेलंगाना के सीएम ने क्रिसमस के जश्न को सोनिया गांधी से जोड़कर चापलूसी की सारी हदें पार कर दी हैं।”
पूनावाला ने तेलंगाना सीएम के बयान का मजाक उड़ाते हुए कहा कि कल के दिन रेवंत रेड्डी यह भी दावा कर सकते हैं कि पूर्व दिशा में सूरज भी सोनिया गांधी की वजह से ही उगता है। कांग्रेस को पूरी तरह से एक ही परिवार पर केंद्रित राजनीति करने का आरोप लगाते हुए पूनावाला ने कहा कि यह साफ हो गया कि कांग्रेस के सभी नेताओं का काम किसी भी तरह से बस एक परिवार की तारीफ करना ही है।
दरअसल, मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने शनिवार को एक सभा के दौरान कहा क्रिसमस का त्योहार आज हम तेलंगाना में मना रहे हैं इसके लिए सोनिया गांधी ने बलिदान दिए हैं। उन्होंने दिसंबर को कांग्रेस और तेलंगाना के लिए चमत्कारों का महीना बताते हुए कहा कि 9 दिसंबर को सोनिया गांधी का जन्मदिन पड़ता है। इसके अलावा उन्होंने तमाम राजनैतिक मुश्किलों के बाद भी तेलंगाना राज्य बनाकर लोगों के 6 दशक पुराने सपने को साकार किया था। आज लोग तेलंगाना में क्रिसमस मना पा रहे हैं, तो इसका श्रेय सोनिया गांधी को है।
तेलंगाना सीएम का यह बयान सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। लोग इस पर अपने-अपने हिसाब से प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई लोग इसे सामान्य बयान बता रहे हैं तो कई लोग इसे जरूरत से ज्यादा बढ़कर दिया गया बयान बता रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved