img-fluid

पाकिस्तान के साथ युद्धविराम को लेकर तेलांगना CM रेवंत रेड्डी का PM मोदी पर वार, बोले- राहुल प्रधानमंत्री होते तो POK वापस ले लेते…

May 30, 2025

हैदराबाद. तेलंगाना (Telangana) के मुख्यमंत्री (CM) रेवंत रेड्डी (Revanth Reddy) ने भाजपा (BJP)  नीत केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए उस पर पाकिस्तान (Pakistan) के साथ हालिया संघर्ष से निपटने में साहस, रणनीति और पारदर्शिता की कमी का आरोप लगाया. हैदराबाद में जय हिंद यात्रा से पहले एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम रेवंत ने कहा कि भाजपा युद्ध को एक राजनीतिक हथकंडे के रूप में इस्तेमाल कर रही है, जबकि राष्ट्र अपने शहीद जवानों और मारे गए नागरिकों के लिए शोक मना रहा है. रेड्डी ने युद्ध के नतीजों पर मोदी सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा, ‘चार दिन के युद्ध के बाद क्या हुआ? किसने आत्मसमर्पण किया? हमें नहीं पता.’ उन्होंने आरोप लगाया कि युद्ध की समाप्ति की घोषणा भारत ने नहीं बल्कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की थी.


उन्होंने युद्ध विराम के फैसले पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक नहीं बुलाने के लिए प्रधानमंत्री पर निशाना साधा और याद दिलाया कि युद्ध शुरू होने से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी. तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा, ‘आपने हमें तब बुलाया जब आपको हमारी जरूरत थी. हम सेना के साथ खड़े थे. लेकिन आपने युद्ध समाप्त करते समय हमें शामिल नहीं किया.’ उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर भाजपा की बयानबाजी पर भी सवाल उठाया. सीएम रेड्डी ने पूछा, ‘पाकिस्तान ने कितने राफेल जेट नष्ट किए? कोई इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहा है?’ उन्होंने नागरिकों और राजनीतिक दलों की बार-बार की मांग के बावजूद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस पाने में विफल रहने के लिए सरकार की आलोचना की.

युद्ध सिर्फ भाषण देने के बारे में नहीं
मोदी सरकार की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व के साथ तुलना करते हुए रेड्डी ने कहा, ‘युद्ध सिर्फ भाषण देने के बारे में नहीं है. यह साहस, संकल्प और रणनीति के बारे में है.’ तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेड्डी ने निर्णायक नेतृत्व के उदाहरण के रूप में 1971 के युद्ध और बांग्लादेश के निर्माण का हवाला दिया. उन्होंने कहा, ‘जब अमेरिका ने पाकिस्तान का समर्थन किया था, तब भी इंदिरा गांधी अपने फैसले पर डटी रहीं और भारत ने 1971 का युद्ध जीता. उस युद्ध में हमने न केवल विजय प्राप्त की बल्कि पाकिस्तान को विभाजित कर बांग्लादेश का निर्माण किया और उन्हें कड़ा जवाब दिया. लेकिन आज चीन ने हमारी 4,000 वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर लिया है, सूर्यपेट के हमारे जवान कर्नल सुरेश बाबू को मार डाला है और हमारे प्रधानमंत्री चुप हैं.’

राहुल PM होते तो PoK वापस ले आते
रेवंत रेड्डी ने कहा कि राहुल गांधी इस स्थिति को अलग तरीके से संभालते. उन्होंने कहा, ‘अगर राहुल गांधी प्रधानमंत्री होते तो वह पीओके को वापस ले आते. मोदी प्रतिबंधित 1,000 रुपये के नोट की तरह हैं. हमें राहुल गांधी जैसे नेताओं की जरूरत है. मोदी हमारे लिए कभी युद्ध नहीं जीत सकते. केवल प्रधानमंत्री के रूप में राहुल गांधी ही ऐसा कर सकते हैं.’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में पाकिस्तान के साथ संघर्ष के दौरान सरकार को पूरा समर्थन दिया था. उन्होंने भाजपा की तिरंगा रैलियों पर भी निशाना साधा और पूछा कि क्या ये रैलियां वास्तव में पहलगाम हमले के पीड़ितों और युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की याद में आयोजित की जा रही हैं.

लोग आज भी इंदिरा गांधी को याद करते हैं: रेड्डी
उन्होंने कहा, ‘यह आपकी पार्टी का निजी मामला नहीं है. यह देश और उसके लोगों के बारे में है.’ रेवंत रेड्डी ने कहा कि ‘जय हिंद यात्रा’ सशस्त्र बलों के साथ एकजुटता दर्शाती है, जिनका मनोबल मोदी सरकार की कार्रवाइयों के कारण गिरा है. रेवंत रेड्डी ने पीएम मोदी से पूछा, ‘आप कांग्रेस की आलोचना क्यों कर रहे हैं? 1967, 1971 की जीत के लिए? या अब आपका समर्थन करने के लिए? इसीलिए भारत के कोने-कोने में लोग आज भी इंदिरा गांधी को याद करते हैं. 1967 में जब चीन युद्ध के लिए आया तो उन्होंने चीन को घुटनों पर लाकर उसे सबक सिखाया था. अब मैं भाजपा से पूछना चाहता हूं कि आप क्या कर रहे हैं? आपने जो युद्ध घोषित किया था, उसमें पाकिस्तान ने हमारे देश के 33 लोगों को मार डाला. आप क्या कर रहे हैं?’

Share:

  • 'टाइटैनिक एक्टर ने कहा क्वीन ऑफ कान', अपने दावे पर ट्रोल हुईं उर्वशी

    Fri May 30 , 2025
    मुंबई। एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अक्सर अपने बयानों और दावों की वजह से ट्रोल होती रहती हैं। अब एक बार फिर उर्वशी ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं। दरअसल, उन्होंने लियोनार्डो डिकैप्रियो (Leonardo Dicaprio) के साथ तस्वीर पोस्ट की है और दावा किया है कि लियोनार्डो ने उन्हें क्वीन ऑफ कान बताया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved