img-fluid

दिल्ली पहुंचीं तेलंगाना CM की बेटी कविता, कल ED करेगी पूछताछ

March 08, 2023

नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी नीति (Delhi Excise Policy) से जुड़े घोटाले में तेलंगाना मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (Telangana Chief Minister K. Chandrasekhar Rao) की बेटी के. कविता की कल ईडी के समाने कल पेशी को लेकर सस्पेंस (suspense) बना हुआ है. दरअसल कविता ने ईडी से पेश होने के लिए कुछ और वक्त मांगा है. हालांकि वह बुधवार शाम को नई दिल्ली भी पहुंच गई हैं. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि वह कल ईडी के दफ्तर (ED’s office) जाएंगी या नहीं, तो इस पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. इधर ईडी ने अभी तक उनके अनुरोध को स्वीकार नहीं किया है. ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन के मामले में पूछताछ के लिए भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता 44 वर्षीय कविता को नौ मार्च को दिल्ली में एजेंसी के सामने उपस्थित होने के लिए कहा गया है.

इससे पहले कविता ने कहा था कि वह जांच एजेंसी के साथ पूरा सहयोग करेंगी. उन्होंने साथ ही कहा कि वह ईडी के समक्ष पेश होने को लेकर कानूनी राय लेंगी क्योंकि उनका 10 मार्च को महिला आरक्षण विधेयक के समर्थन में राष्ट्रीय राजधानी में धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम है. उन्होंने बताया कि कविता को हैदराबाद के कारोबारी रामचंद्र पिल्लई के सामने बैठाकर पूछताछ के लिए बुलाया गया है. पिल्लई को ईडी ने सोमवार को गिरफ्तार किया था. पिल्लई ईडी की हिरासत में है. एजेंसी ने पहले कहा था कि पिल्लई ने बताया है कि वह कविता और अन्य से जुड़े कथित शराब गिरोह ‘दक्षिणी समूह का प्रतिनिधित्व’ करता है.


ईडी के पास पिल्लई की हिरासत 12 मार्च (13 मार्च को उन्हें फिर से दिल्ली की अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा) तक है. कविता गुरुवार को पूछताछ में शामिल नहीं होती हैं तो एजेंसी उन्हें पिल्लई को अपनी हिरासत में रखने के दौरान पूछताछ के लिए नयी तारीख दे सकती है. एजेंसी के मुताबिक ‘दक्षिणी समूह’ में शरत रेड्डी (अरविंदो फार्मा का प्रवर्तक), मगुंता श्रीनिवासलु रेड्डी (वाईएसआर कांग्रेस सांसद और ओंगोल से लोकसभा सदस्य), कविता और अन्य शामिल हैं. बीआरएस नेता से इससे पहले मामले में सीबीआई ने भी पूछताछ की थी.

आरोप है कि शराब कारोबारियों को लाइसेंस देने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा 2021-22 के लिए लाई गई आबकारी नीति में गुटबंदी को बढ़ावा दिया गया और कुछ शराब कारोबारियों का पक्ष लिया गया जिन्होंने कथित तौर पर इसके लिए रिश्वत दी थी. हालांकि, यहां AAP ने इन आरोपों को खारिज किया है.

Share:

  • 8 मार्च की 10 बड़ी खबरें

    Wed Mar 8 , 2023
    1. आम आदमी का बिगड़ा बजट, आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, चेक करें ताजा रेट ग्‍लोबल मार्केट (global market) में कच्‍चे तेल की कीमतों में पिछले 24 घंटे के दौरान करीब 3 डॉलर की गिरावट आई है. इस बीच बुधवार सुबह सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी पेट्रोल-डीजल के खुदरा रेट (Petrol Diesel […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved