img-fluid

तेलंगाना: बोरियों में मिले 40 बंदरों के शव, जहर देकर मारने की आशंका

November 19, 2020


महबूबाबाद। तेलंगाना (Telangana) के एक गांव से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां जूट की कुछ बोरियों में 40 बंदरों (Monkeys) के शव मिले हैं। पुलिस ने बुधवार को बताया कि तेलंगाना के महबूबबाद शहर (Mahbubabad) के सानिगापुरम गांव में एक इलेक्ट्रिक सबस्टेशन के पीछे 40 बंदरों के शवों को जूट की बोरियों में भरा हुआ पाया गया। पुलिस ने इन सभी बंदरों को जहर देकर मारने की आशंका जताई है। पुलिस ने कहा कि बंदरों को संदिग्ध रूप से जहर देकर मार दिया गया और थैलों में भर दिया गया।

पुलिस ने मुताबिक, गांव के कुछ स्थानीय लोगों को जब एक पहाड़ी पर स्थित स्थान से बेहद दुर्गंध आई, तब उन्होंने उस स्थान पर जाकर देखा, जहां उन्हें थैलों में बंदरों के शव दिखाई दिए। यह देखकर उन लोगों ने तुरंत पुलिस और वन अधिकारियों को इस बात की सूचना दी। महबूबबाद (ग्रामीण) के पुलिस उपनिरीक्षक (Sub-inspector) रमेश बाबू ने कहा कि शवों को देखकर लगता है कि यह घटना पांच से छह दिन पहले हुई होगी। अधिकारी ने कहा कि बंदरों के शव सड़ चुके थे इसलिए पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका।

वन अधिकारियों (Forest officials) ने बंदरों की हत्या के पीछे कुछ स्थानीय लोगों का हाथ होने की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि यह किसानों ने अपनी फसल बचाने के लिए किया है या किसी और ने, यह अब तक पता नहीं चल पाया है। जिला वन अधिकारी ने यह भी कहा कि उन्हें पूछताछ में पता चला है कि बीते दिनों आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के राजमुंदरी से पशु पकड़ने वाले कुछ शिकारी (Animal catchers) महबूबबाद आए थे। उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे उन शिकारियों का भी हाथ हो सकता है।

सब-इंस्पेक्टर रमेश बाबू ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 429 (जानवरों को मारने और जहर देने), पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 की धारा 11 (1) के अलावा एक और मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, जिला वन अधिकारी (DFO) पोलोजू कृष्णमाचार्य ने कहा कि दोपहर में बंदरों के शवों का अंतिम संस्कार किया गया।

Share:

  • Corona in India: 24 घंटे में मिले 45 हजार नए केस, 585 संक्रमितों की मौत

    Thu Nov 19 , 2020
    नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में 45,576 नए संक्रमित मरीज आए हैं वहीं 585 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए। अच्छी बात ये है कि बीते दिन नए संक्रमितों की संख्या से ज्यादा 48,493 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं। कोरोना मामले बढ़ने की ये संख्या दुनिया में अमेरिका के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved