
हैदराबाद । तेलंगाना (Telengana) के कामारेड्डी में महाराष्ट्र परिवहन (Maharashtra Trasport) निगम की बस पलट गयी जिसमें दो दर्जन यात्री घायल हुए हैं। घायलों (Injured) में कुछ की हालत गंभीर बतायी जा रही है। घायलों को कामारेड्डी सरकारी अस्पताल (Kamareddy Government Hospital) में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक महाराष्ट्र के नादेड़ से 36 लोगों को लेकर हैदराबाद (Hyderabad) के लिए निकली बस (MH-06 BW4413) कामारेड्डी सीमा के टेकरील के निकट पलट गयी। हादसे में 17 लोग घायल हुए हैं जिनमें कुछ की हालत चिंताजनक है।पुलिस के मुताबिक लापरवाही की वजह से ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया हो सकता है जिससे यह दुर्घटना हुई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved