img-fluid

Telangana: टी राजा सिंह ने छोड़ी BJP, बोले- यहां नहीं चलती हिंदू-मुस्लिम भाई-भाई की राजनीति…

July 01, 2025

हैदराबाद। तेलंगाना (Telangana) की गोशामहल सीट से विधायक और फायरब्रैंड नेता टी राजा सिंह (T Raja Singh) ने बीजेपी (BJP) से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी नेता रामचंदर राव (Ramchander Rao) को तेलंगाना बीजेपी प्रमुख नियुक्त किए जाने की संभावना की मीडिया रिपोर्ट के बाद यह कदम उठाया है। इस्तीफे के पीछे की वजह बताते हुए राजा सिंह ने कहा कि तेलंगाना में हिंदू-मुस्लिम भाई-भाई की राजनीति नहीं चलती है। यहां पर अग्रेसिव अध्यक्ष की जरूरत है। हमारा पार्टी में दम घुट रहा था, इसलिए राम-राम कर दिया।


टी राजा सिंह ने कहा, ”तेलंगाना में बीजेपी सरकार तभी बनेगी, जब हर कार्यकर्ता और नेता सही तरीके से काम करेगा। आज हर कार्यकर्ता बूथ लेवल पर काम कर रहा है, लेकिन जब कोई बड़े पद का चयन होने का समय आता है या बीजेपी तेलंगाना अध्यक्ष का समय आता है तब पार्टी यह नहीं सोचती कि कैसा अध्यक्ष बनाना चाहिए। हमें एक ऐसा अध्यक्ष चाहिए जो अग्रेसिव हो। तेलंगाना में हिंदू-मुस्लिम भाई-भाई की राजनीति नहीं चलती है। जो हिंदुत्व की बात करता है तेलंगाना की जनता उसे सिर पर बैठाकर आगे चलती है।”

उन्होंने आगे कहा कि 2014 से लेकर आज तक इतने तकलीफों का सामना हम लोगों को करना पड़ रहा है पार्टी के अंदर। मुझे, मेरी विधानसभा, जिले को टारगेट करना, आखिर कितने साल तक सहूं मैं जुल्म। तेलंगाना की जनता पीएम मोदी, अमित शाह के मार्गदर्शन पर चलने को तैयार है। योगी आदित्यनाथ को आइडियल मानती है। लेकिन ऐसा प्रेसिडेंट का चयन होगा कि वह काम न करे, हम जो कहें वही वह काम करेगा। ऐसे का चयन होगा तो कोई भी काम नहीं करेगा। हमारा भी दम घुट रहा है, इसलिए हमने पार्टी को राम-राम कर दिया।

राजा सिंह ने यह भी कहा, ”एक बात है कि भले बीजेपी में रहूं या न रहूं, लेकिन पीएम मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ के कट्टर समर्थक रहेंगे और बिना पार्टी में रहे उनके काम का प्रचार करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि कई महीनों से कार्यकर्ता एक ऐसा अध्यक्ष चाह रहे थे, जो हिंदुवादी हो और हिंदुत्व की बात सुने। जो हमारे कार्यकर्ताओं की सुने। गौहत्या, लैंड जिहाद, लव जिहाद तेलंगाना में बड़े पैमाने पर हो रहा है। बीजेपी की सरकार कैसे आएगी, कुछ लोग नाग की तरह पार्टी को घेरकर बैठे हैं।”

Share:

  • जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल हो, पांच पूर्व अफसरों ने सीजेआई गवई को लिखा लेटर

    Tue Jul 1 , 2025
    नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) का पूर्ण राज्य दर्जा (state status) बहाल (restored) करने को लेकर सेवानिवृत्त वरिष्ठ नौकरशाहों और वरिष्ठ पूर्व रक्षा अफसर समेत पांच (five former officers) याचिकाकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने चीफ जस्टिस बी. आर. गवई (CJI Gavai) के नाम खुला पत्र (letter) जारी किया है.उन्होंने स्वत: संज्ञान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved