img-fluid

तेलुगु स्टार राजाशेखर शूटिंग के दौरान बुरी तरह घायल, तीन घंटे चली सर्जरी

December 09, 2025

डेस्क। तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से बड़ी खबर सामने आई है, जहां दिग्गज अभिनेता राजाशेखर एक गंभीर हादसे का शिकार हो गए। लंबे समय के अंतराल के बाद फिल्म सेट पर लौटे अभिनेता को एक एक्शन सीन शूट करते वक्त ऐसी चोट लगी कि उन्हें फौरन अस्पताल ले जाना पड़ा। डॉक्टरों ने तुरंत सर्जरी करने की सलाह दी और करीब तीन घंटे चले ऑपरेशन के बाद अभिनेता की हालत स्थिर बताई जा रही है। फिलहाल वो तेज दर्द से गुजर रहे हैं और डॉक्टरों ने उन्हें पूरी तरह आराम का आदेश दिया है।

63 वर्षीय राजाशेखर हैदराबाद के मेडचल इलाके में अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। एक हाई-इंटेंसिटी एक्शन सीक्वेंस के दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और वो बुरी तरह गिर पड़े। गिरावट इतनी जोरदार थी कि उनके दाहिने पैर के टखने में कई जगह फ्रैक्चर हो गए। उनकी टीम के मुताबिक उन्हें राइट एंकल बाईमैलिओलर डिसलोकेशन के साथ कंपाउंड फ्रैक्चर हुआ, जो बेहद गंभीर चोट मानी जाती है। टीम ने तुरंत उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने बिना देरी सर्जरी करने का फैसला किया।


डॉक्टरों ने राजाशेखर के पैर में कई तरह की मेडिकल प्रक्रियाएं कीं, जिसमें ओपन रिडक्शन, इंटरनल फिक्सेशन, स्क्रू प्लेसमेंट और प्लेटिंग शामिल था। उनके टखने और हड्डियों को स्थिर करने के लिए विशेष स्टील प्लेट्स और के-वायर का इस्तेमाल किया गया। ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने बताया कि चोट गहरी थी और रिकवरी में समय लगेगा। फिलहाल अभिनेता को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे कम से कम 3 से 4 हफ्ते तक पैर को बिल्कुल न हिलाएं।

स्वास्थ्य में सुधार के लिए राजाशेखर को अब दोबारा अंतराल लेना होगा। फिल्म टीम ने उनकी सभी शूटिंग गतिविधियां फिलहाल रोक दी हैं। नई शूटिंग डेट्स जनवरी 2026 के बाद तय होंगी, वो भी डॉक्टरों की अनुमति पर निर्भर करेगा। दिलचस्प बात यह है कि राजाशेखर इससे पहले भी 1989 की अपनी फिल्म मगाडू की शूटिंग के दौरान बिल्कुल इसी तरह की गंभीर चोट झेल चुके हैं, लेकिन तब चोट उनके बाएं पैर में लगी थी।

Share:

  • केंद्र सरकार ने संसद में दिया हिसाब : अल्पसंख्यकों पर खर्च किए कितने 10,225.83 करोड़ रुपये

    Tue Dec 9 , 2025
    नई दिल्‍ली। केंद्र ने सिख समुदाय और अन्य अल्पसंख्यकों (Sikh community and other minorities) के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए कुल 10,225.83 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, जिसमें से पिछले 11 वर्षों में स्वरोजगार आय सृजन परियोजनाओं के लिए 7,641 करोड़ रुपये के रियायती ऋण शामिल हैं। राज्यसभा (RS) में सोमवार को अल्पसंख्यक मामलों के राज्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved