
इंदौर। शहर में बारिश भले ही कम हो रही है, लेकिन बादलों और हलकी बूंदाबांदी ने ही तापमान में भारी कमी ला दी है। पिछले 6 दिनों में अधिकतम तापमान में 10 डिग्री से ज्यादा की कमी दर्ज की गई है, जिससे गर्मी गायब-सी हो गई है। कल शहर के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज भी अच्छी बारिश की संभावना जताई है।
विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल 3.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। परसों मानसून की घोषणा के बाद यह पहली बारिश थी। बादलों के सुबह से छाए रहने और दिन में बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई। दिन का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4 डिग्री और परसों की अपेक्षा 0.8 डिग्री कम था। वहीं पिछले दिनों से तुलना करें तो 12 जून, यानी 6 दिन पहले दर्ज 41.6 डिग्री की अपेक्षा यह 10.2 डिग्री कम था। रात का न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री रहा, जो सामान्य था। इस दौरान हवाओं की दिशा पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिमी रही और अधिकतम रफ्तार 37 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची।
कल देपालपुर में 1 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज
मौसम विभाग के अनुसार कल इंदौर में हलकी बारिश ही दर्ज हुई, लेकिन इंदौर से लगे देपालपुर में 1.1 इंच बारिश दर्ज की गई। महू में भी 0.76 इंच बारिश दर्ज की गई। उम्मीद जताई जा रही है कि आज इंदौर में भी अच्छी बारिश देखने को मिलेगी।
तीन सिस्टम सक्रिय, मिलेगी अच्छी बारिश
मौसम केंद्र भोपाल के वैज्ञानिकों ने बताया कि कल प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून का प्रवेश हो चुका है। अभी प्रदेश के आसपास तीन सिस्टम सक्रिय हैं। एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बंगाल की खाड़ी में और दो राजस्थान और यूपी में सक्रिय हैं, जिनसे प्रदेश में आने वाले दिनों में अच्छी बारिश की उम्मीद है।
एक नजर शहर के उठते-गिरते तापमान पर
तारीख अधि. न्यूनतम
9 जून 39.6 26.2
10 जून 40.4 27
11 जून 41.6 26.6
12 जून 41.6 25.6
13 जून 38.2 26.2
14 जून 38.6 23.4
15 जून 35.2 26
16 जून 34.6 24.1
17 जून 32.2 24.2
18 जून 31.4 24.3
(जानकारी मौसम विभाग के मुताबिक, तापमान डिग्री
सेल्सियस में)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved