जालंधर। हाल ही में रूस (Russia) में अपने लापता भाई की तलाश करके लौटे पंजाब के गोरेया (Punjab – Goreya) के निवासी एक व्यक्ति ने रविवार को दावा किया कि यूक्रेन (Ukraine) के खिलाफ जारी युद्ध में शामिल होने के लिए रूसी सेना में भर्ती हुए 10 भारतीयों की मौत हो गई है।
जगदीप ने कहा कि उन्होंने कुछ दस्तावेज राज्यसभा सदस्य बलबीर सिंह सीचेवाल के कार्यालय को सौंपे हैं, , जिनमें रूसी सेना के अनुसार इन 10 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। उन्होंने यह दावा भी किया कि रूस में चार अन्य भारतीय लापता हैं। भारत ने सितंबर में, रूस से भारतीय नागरिकों को रूसी सेना में सहायक कर्मियों के रूप में भर्ती करने पर रोक लगाने की अपील की थी। भारत ने अपने नागरिकों को यह चेतावनी भी दी थी कि वे रूसी सेना में शामिल होने के प्रस्तावों को न स्वीकार करें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved